कर्मचारीयों ने विक्रम सिमेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया।
logo

REPORTER:
Desk Report


जावद । अल्ट्राटेक सिमेंट के मजदूर (लोड़र) ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर के नेतृत्व में आज ज्ञापन सौपा। श्री अहीर ने बताया कि विक्रम सीमेंट द्वारा वर्करो का आये दिन शोषण किया जा रहा है, जो लोड़र करीब 25 साल से स्थाई रूप से काम कर रहे है उनको फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा परेशान किया जाता है। पहले मजदूरो को 26 दिन काम दिया जाता था लेकिन अब उनहे 12 दिन ही काम पर बुलाते है, और मजदूीर का पैसा भी कम दिया जा रहा है, जिसकी वजह से मजदूरो के घर का पालन पौषण नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन देते समय मजूदरो में काफी रोश देखा गया है। आज के ज्ञापन के पहले भी समस्त श्रमिक 12 नवम्बर 2018 को एक ओर ज्ञापन दे चुके है।

ज्ञापन में बतया गया की सभी मजदूर वर्ष 1985 से फेक्ट्री परिसर में कार्य कर रहे है, जो समस्त श्रमिक वेजबोर्ड के अन्र्तगत आते है। कंपनी के द्वारा हमें जबरन मनमाने तौर पर कार्य से प्रथक किया जा रहा है तथा कम्पनी मनमाने तोर पर कार्य करवा रही है तथा शेष श्रमिको को फेक्ट्री के मुख्य द्वार से वापिस भगाया जा रहा है जिससे श्रमिको के परिवारो पर संकट मंडराने लगा है। समस्त मजदूरो को चाय-नाश्ता एवं रेस्ट के समय भी कार्य करने पर मजबूर किया जाता है। हमें उच्च चिकित्सा सुविधा भी नहीं दिया जा रही है। हमारे साथ फर्जी चिकित्सको से चेकअप करवा कर बिमारी का बहाना बताकर श्रमिक पद से मुक्त किया जाने का दबाव बनाया जा रहा है। समस्त श्रमिको को कंपनी द्वारा ओवर लोडिंग कार्य देकर भी प्रताडना दि जा रही है तथा हम श्रमिको का पूर्व में 335 टन व वर्तमान में 440 टन बेल्ट का अनुबंध है उसके बावजूदर 440 टन से जो अधिक एक्ट्रा लोडिंग होती है तो एचएमटी के रूप में मजदूरी दी जाती है जो वर्तमान में कभी नहीं दि जाती थी। हमारेे स्थाई वेज बोर्ड के होते हुए भी प्रथक कर घर भेज दिया जाता है। समस्त श्रमिको का पीएफ कोर्ड भी कंपनी मनमाने तौर पर परिवर्तन कर ठेकेदार पद्धत्ती में परिवर्तन किया जा रहा है। जिससे हम श्रमिको को स्थायी पद से प्रथक किए जाने की संभावना बनी हुई है। श्रमिको ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि हमें न्याय नहीं मिला तो भुख हड़ताल व आंदोलन की जावेगी जिसकी समस्त जिम्मदारी प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन देने के पश्चात कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया है कि हम एक दो दिन में एक समिती का गठन करेंगे जिसमें कुछ कर्मचारी व कुछ सरकारी अधिकारी रहेंगे, सबकी बात सुनकर समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। ज्ञापन के वक्त कांग्रेस नेता का मौजूद रहने उन समस्त मजदूरो में उर्जा पैदा करने जैसा दिख रहा था कुछ मजदूर कहते हुए सुनाई दिए की अब हमारी सुनवाई जरूर होगी।
ज्ञापन में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, जनपद सदस्य प्रकाश मेघवाल, श्रमिक विक्रमसिंह, महेन्द्रसिंह, कन्हैयालाल, चेनराम, विरेन्द्रकुमार, महेशनाथ, मोहननाथ, कैलाश धाकड़ आदि मोजूद थे।

विरोध प्रदर्शन