सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के सफल आयोजन में मीडि‍या की महत्वपूर्ण भूमिका है– डॉ.सिसोदिया
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। सघन मिशन इंद्रधनुष के सफल आयोजन में मिडीया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडीया संवेदीकरण सभा को संबोधित करते हुए, जिला टीकाकरण अधिकारी बी.एल.सिसोदिया ने कही। भारत सरकार के निर्देश पर देश व प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी मिशन इंद्रधनुष अभियान का आयोजन तीन चरणों 7 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितत्बर,  एवं 9 से 14 अक्टूबर 2023 में  किया जा रहा है। उक्त अभियान की तैयारी एवं इसमें मिडीया की भूमिका के लिए मिडीया संवेदीकरण सभा का आयोजन आयुष सभागृह मे किया गया।

डॉ.सिसोदिया ने बताया, कि प्रतिवर्ष एक हजार जिवीत जन्म पर लगभग 52 बच्चो की मृत्यु हो जाती है। इन बच्चों को समय पर टीकाकरण, दस्त प्रबंधन, निमोनिया प्रबंधन, एनिमिया नियंत्रण एवं आवश्यक होने पर रैफरल सेवाए प्रदाय करनेपर अधिकांश बच्चो का जीवन बचाया जा सकता है। इन बच्चों में से कई बच्चे जो टीकाकरण से वंचित रह जाते है। मिशन इंद्रधनुष में आशा के माध्यम से घर-घर जाकर हेड कांउंट सर्वे करवाया जाकर छुटे बच्चो की लाईन लिस्ट तैयार की जा रही है। इन बच्चों को 7 अगस्त 2023 से यू-विन पोर्टल के माध्यम से सेवाए प्रदाय की जावेगी।   

डॉ.सिसोदिया ने बताया, कि समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता का अभाव, मजदूरी का नुकसान होने से टीकाकरण केन्द्र नही आना, बच्चों का अन्य स्थान पर पलायन होने जैसे अनेक कारण होने से बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते है। इन जैसे बच्चों को ट्रैस कर, उनको टीकाकृत करने में यू- विन पोर्टल का अत्याधिक महत्व होगा। इस पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण हेतु बच्चो एवं गर्भवती माताओं को पहले से पंजीकृत कर सकेंगे, तथा उनको ट्रेक करके जहां भी होंगे वहां मेसेज कर, टीकाकृत कर सकेंगे। साथ सी-र्पोटल के माध्यम से ड्यु लिस्ट भी बन जाऐगी। इस प्रकार बच्चों में टीकाकरण के सम्बन्ध मे इंद्रधनुष अभियान एवं यूविन पोर्टल वरदान साबित होगा। उन्‍होने 18 अगस्त से 7 सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले दस्तक अभियान में प्रदाय की जाने वाली सेवाएं जैसे एनिमिया की स्क्रीनिंग, दस्त प्रंबधन,निमोनिया प्रबंधन, विटामिन ए अनुपूरण, पूरक पोषण आहार परामर्श, जन्मजात विकृति की पहचान, जन्मजात मोतियाबिन्द श्रवण दोष की पहचान,कुपोषित बच्चो की पहचान, एस. एन. सी.यू. एवं एन.आर.सी.से डिस्चार्ज बच्चो का फालोअप सहित 13 सेवाओं के बारे मे विस्तार से बताया और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। संवेदीकरण सभा में सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडीया के प्रतिनिधि‍ उपस्थित थे।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य