सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 में अंतर विभागीय समन्वय से लक्ष्य पूर्ण करें– कलेक्‍टर श्री जैन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। सघन मिशन इंद्रधनुष 5 में समस्त विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर टीकाकरण से छूटें बच्चों का मिशन इंद्रधनुष के अन्‍तर्गत टीकाकरण कराने में योगदान करे। अभियान को सफल बनाए। उक्त निर्देश जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला स्टरीय टास्क फोर्स की बैठक मे उपस्थित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारि‍यों को दिये। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि इंद्रधनुष अभियान का आयोजन तीन चरणों 7 से 12 अगस्त 2023, 11 से 16 सितत्बर 2023 एवं 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है। उक्त अभियान के पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग हेड काउंट पूर्ण कर यूविन पोर्टल पर इंट्री करे, तथा अभियान प्रारंभ होने के पूर्व ड्यू लिस्ट आशा के पास उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें।

अभियान का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करे तथा वैक्सीन की उपलब्धता एवं समस्त सत्र पर मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चत कर, इस बात का विशेष ध्यान रखे, कि नियमित सत्र स्थल पर टीकाकरण सत्र न लगाते हुए, आउटरीच एरिया निमार्ण स्थल, पलायन कर निवासरत स्थान पर ही सत्र लगाए। जिससे अधिकाधिक बच्चों को टीकाकृत किया जा सके। बैठक मे विश्‍व स्वास्थ्य संगठन के डा.रितेश बजाज ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष की आवश्‍यकता क्‍यू है? इस अभियान के दौरान दी जाने वाली सेवाएं, तथा रखी जाने वाली सावधानी के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। साथ ही इस अभियान के सफल आयोंजन में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जनसम्पर्क विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया, तथा इन जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए अनुरोध किया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल, जिला टीकाकारण अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया, सभी जिला अधिकारी एवं समस्त ब्लाक का स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य