डॉ महेंद्र पाटिल के तत्वाधान में हो रहा शिविरों का आयोजन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। डॉ महेंद्र पाटिल को जिला चिकित्सालय नीमच में सिविल सर्जन का पद ग्रहण करते कुछ ही समय हुआ है और उसके सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं। विश्व हेपेटाइटिस दिवस की तैयारी जोर शोर से चल रही है, जिसमे दिनांक 15- 07- 2023 से विश्व हेपेटाइटिस दिवस  (28 जुलाई ) तक नीमच जिले में सभी हाई रिस्क समूहों की हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, एच .आई .वी , एवं वी. डी.आर. एल की निशुल्क जांच शिवरों का आयोजन होना है । उसी श्रृंखला में नेसशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत एन .जी .ओ . एवं एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी  नोडल ऑफिसर डॉ दिनेश प्रशाद डी. टी. सी .नोडल डॉ मनीष यादव डॉ मिथिलेश जी शर्मा प्रभारी आई. डी. एस. पी. एवं सिविल सर्जन एवं नोडल एन .वी. एच .सी. पी. डॉ महेंद्र पाटिल सर् ने टीम का गठन किया जिसमें पीयर सपोर्टर गोपाल चौहान लैब तकनीशियन सौरभ डूंगरवाल एवं दिनेश कारपेंटर एवं डॉ अभिषेक( ब्लड बैंक ) ने जिला जेल एवं नशा मुक्ति केंद्र नीमच में जांच शिविर का आयोजन कर हाई रिश्क ग्रुप के मरीजों का निशुल्क जांच की एवं उनको इन बीमारी के बारे में जागरूक भी किया डॉ महेंद्र पाटिल जी ने बताया कि आगे और भी शिवरों का आयोजन कर समस्त हाईरिस्क ग्रुप के लोगो का स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा ताकि बाद में उनको हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन लगाई जाएगी और आने वाली पीढ़ी को हेपेटाइटिस जैसी बीमारी से मुक्त कर सकें।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य