चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने नर्सों को दिया आश्वासन, हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद काम पर लौटीं, मांगों के लिए होगी समिति गठित
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। 6 दिन बाद नर्सों ने हड़ताल वापस ले ली है। चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हड़ताल खत्म करवाई है।उन्होंने आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया कि मांगों के निराकरण के लिए समिति का गठन होगा। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी स्थान मिलेगा।4 मांगों के प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जाएंगे। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन एसोसिएशन से बातचीत हुई है।इस पर 6 मांगों पर सहमति बनी है। चार मांगे वित्त मंत्रालय को कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई। जिस पर भी शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री प्रभु राम चौधरी भी उपस्थित थे। भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित विशेष बैठक में ‌सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद विगत सोमवार से जारी हड़ताल वापस ले ली गई। सभी नर्सिंग कर्मचारी वापस काम पर लौट आएंगे। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष  सुरेंद्र सिंह कौरव, नर्सिंग एसोसिएशन के मध्य प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार जाट, प्रदेश महामंत्री किरण तिवारी ,प्रदेश संगठन मंत्री  राम मीणा, प्रदेश प्रचार मंत्री  लोकेश जेम्स ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र त्यागी, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला इकाई की नीमच अध्यक्ष विमला राजपूत, जयप्रकाश हॉस्पिटल भोपाल की अध्यक्ष अनिता कुशवाहा, रंजीता टीआर, नीमच, एवं विभिन्न कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे। इधर प्राप्त जानकारी अनुसार हड़ताल पर गए। सीएम हाउस पर आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री के ग्रेड पे 2 देने के आश्वासन के बाद स्टाफ नर्स ने काम पर लौटने की घोषणा की है। स्टाफ नर्स ऑफिसर एसोसिएशन  जिलाध्यक्ष विमला राजपूत ने बताया कि वो काम पर लौट रही हैं।  इसके बाद नर्सों ने  वापस अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दीं। इधर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला इकाई नीमच की अध्यक्ष विमला राजपूत ने कहा कि यदि एक माह में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मांगों के निर्देश गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किए तो सभी नर्सिंग कर्मचारी पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लौट सकते हैं। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

विरोध प्रदर्शन