पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग ने सौंपा ज्ञापन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के तत्वावधान में नीमच सिटी निवासी पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक संगठन के पदाधिकारीयों ने  गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंच कर जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के प्रतिनिधि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कानेश  को भी ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में उल्लेख कर बताया गया कि माधवगंज मोहल्ला  नीमच सिटी निवासी पीड़िता नसीम बानो पति अब्दुल हकीम द्वारा अपने निर्माणधिन मकान के अंदर दीवारों की पानी से   छिड़काव के दौरान   पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा द्वारा महिला के घर में प्रवेश कर अश्लील हरकत धक्का-मुक्की करने की घटना को लेकर पूर्व पार्षद  अजमेरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 13 जुलाई सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि उक्त महिला द्वारा 11 जुलाई 2023 को जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय नीमच जिला पुलिस अधीक्षक नीमच में आवेदन दिया गया जिस पर कार्रवाई हेतु भी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।जिसके बाद नीमच सिटी थाने में एसआई वर्षा यादव द्वारा पीड़ित महिला के बयान भी लिए गए तो मोबाइल से वीडियो बयान का बनाया गया पूर्व पार्षद  अजमेरा  पर बहुत ही शातिर व षड्यंत्रकारी भूमाफिया होने का आरोप लगाया। और कहा कि श्री अजमेरा सांठगांठ लेनदेन करने में माहिर है वर्षों से अनेक शिकायतें हुई लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई इसी कारण भूमाफिया क्षेत्र में श्री अजमेरा के हौसले बुलंद हो गए हैं। पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग सर्व समाज के सहयोग से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया गया है ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि स्थानीय दैनिक में प्रकाशित समाचार में राजेश अजमेरा ने कहा गया कि उचित जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा तो अब शासन किस बात की देरी कर रहा है यदि स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन उचित जांच कराने में सक्षम ना हो तो सीबीआई जांच करवा लें इस भूमाफिया के सारे कारनामे उजागर हो जाएंगे पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा भाजपा का मुखौटा लगाकर, लेटर हेड पर कमल का फूल छपा कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का खेल बरसों से खेल रहा है यह गंभीर जांच का विषय है  पीड़ित महिला के साथ जो अश्लील हरकत की गई है उस पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए  नहीं तो संगठन उग्र आंदोलन कर मुख्यमंत्री निवास पर धरना देगा।उक्त माफिया की अवैध संपत्तियों को नष्ट करने की मांग भी की गई है। जिससे ऐसे माफियाओं के हौसले पस्त हो सके और किसी गरीब महिला के साथ होने वाले अत्याचार में कमी आ सके। और उनको न्याय पर विश्वास मिल सके। ज्ञापन सौंपते समय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जावेद दुर्रानी, राष्ट्रीय सचिव चंद्रशेखर जैयसवार ईदगाह कमेटी सदर अब्दुल रहमान, साबिर हुसैन ,सज्जन सिंह बघेल देवा गुर्जर ,सलीम भाई रईस कुरैशी ,इमरान शाह रशीद कुरेशी, रफीक कुरैशी, एहसान कुरेशी, यासीन कुरेशी, गोलू बामनिया ,जाहिद शेख किशन मौर्य ,राजेश नायक, जीतू अंबा बागरी , नूरी कुरेशी ,प्रवीण कुरेशी, शहजादी कुरैशी ,जुबेदा कुरेशी , जमीला कुरेशी, रमजान कुरेशी, रेशमा कुरेशी ,महमूद कुरैशी, रानी कुरेशी,रफीकन कुरैशी , रमजानु कुरेशी, रुखसाना कुरैशीआदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विरोध प्रदर्शन