नीमच में कौन है संघ से जुड़ा लहसुन माफिया......? अन्नदाताओं की मेहनत पर फेर रहा है पानी!, निष्पक्ष जांच में हो सकता है बेनकाब | किसान को उचित दाम नहीं, खून के आॅंसू रोने पर मजबूर|.............पढ़े नीमच लाइव की खास खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच । हाल ही में मालवा क्षेत्र में लगातार लहसुन के दाम गिरने से समूचे देश में खलबली मची हैं। किसान बेहाल है और व्यापारी मालामाल हो रहा है| ज्ञात हो की इसी मालवा क्षेत्र में विगत वर्ष किसानों का महाआंदोलन हुआ था| आंदोलन का कारण किसानों को उनकी उपज का उचित भाव नहीं मिलना था| देखने में आ रहा है कि विगत वर्ष की पूर्नावृत्ति हो रही है| किसानों की उपज के दाम लगातार जमींदोज हो रहे हैं| कोई किसान लहसुन बेचने के बाद आए रूपए को प्रधानमंत्री को मनी आॅर्डर कर रहा है तो कोई लहसुन को नाले में फैंक रहा है| किसान हलाकान है| इधर एकाएम लहसुन के दाम गिरने के कारणों का पता लगाया गया तो बेहद चौकाने वाले कारण सामने आए हैं| सूत्रों से ज्ञात हुआ कि प्रदेश की सबसे बड़ी नीमच कृषि उपज मंडी में व्यापारियों एक रैकेट सक्रिय हैं, जो किसानों के भाव निश्चित करता हैं| इस रैकेट का एक मूखिया है जो संघ से जुड़ा है तथा इसी संघी के ईशारे पर व्यापारी आपस में सांठ-गांठ बैठाकर किसानों की लहसुन के भाव निश्चित किए जाते हैं| जब किसानो की लहसुन की बोली लगती है तब आँखों ही आँखों में इशारा हो जाता है और किसान की मेहनत पर पानी फिर जाता है| अब यह मामल नीमच से लगाकर दिल्ली तक तूल पकड़ चूका है और पूरे मामले में जांच की मांग उठ रही है| यदि मंडी बोर्ड और जिला प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे तो कई रोचक तथ्य सामने आ सकते है और यह एक लहसुन माफिया जो संघ से जुड़ा है इस की पोल दुनिया के सामने खुल सकती है| क्यों की अब तक यह सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा होने के चलते इस के कारनामो पर पर्दा डालता आ रहा है|

कृषि एवं किसान