सड़क निर्माण में देरी पर जिला पंचायत सदस्‍य बाहेती ने सभापति पुरोहित को सुनाई खरी खरी, नपा सीएमओ ने मौके पर पहुंच जल्‍द दिए सड़क निर्माण कराने के निर्देश
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। नूतन स्‍कूल से महाराजा टोडरमल चौराहा तक सड़क निर्माण में देरी की जानकारी लगने पर जिला पंचायत सदस्‍य व कांग्रेस नेता तरूण बाहेती मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय व्‍यापारियों व नागरिकों को साथ लेकर नाराजगी जताई। साथ ही क्षेत्रीय पार्षद व नगर पालिका के स्‍वास्‍थ्‍य समिति सभापति धर्मेश पुरोहित व नपा अधिकारियों को मौके पर बुलाया। यहां जिला पंचायत सदस्‍य व कांग्रेस नेता श्री बाहेती ने जनता की समस्‍या को बताते हुए क्षेत्रीय पार्षद व सभापति श्री पुरोहित को खरी खरी सुनाई। नपा सीएमओ महेंद्र वशिष्‍ठ अधिकारियों व इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंचे और श्री बाहेती से जनता की परेशानी जानने के बाद सड़क निर्माण कार्य जल्‍द पूरा कराने के निर्देश दिए।

शहर के नूतन स्कूल से महाराजा टोडरमल चौराहे तक नपा द्वरा रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसे करीब दो माह से अधिक होने जा रहे हैं परंतु ठेकेदार द्वारा अब तक मार्ग प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने बताया कि नूतन स्कूल से महाराजा टोडरमल चौराहे तक मुख्य सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें 2 माह से अधिक हो चुके हैं। वर्तमान में चातुर्मास भी चल रहा है, जहां राष्ट्रीय संत भी बाहर से आए हुए हैं और जैन भवन तक पहुंचने के लिए यह मुख्य मार्ग है परंतु यहां के जनप्रतिनिधि और नगर पालिका द्वारा रोड निर्माण में लेटलतीफी की जा रही है जिससे यहां के दुकानदार व रहवासी खासे परेशान हैं और दुकानों के सामने मिट्टी के ढेर लगा रखे हैं जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, इसकी जानकारी दुकानदारों द्वारा मुझे दी गई थी। इस पर आज मैं यहां पहुंचा हूं और नगर पालिका सीएमओ एवं वार्ड पार्षद से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कर मार्ग प्रारंभ करने की मांग की गई है। इस मौके पर नीमच जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, पीयूष जैन,गिरीश पारवानी अन्य क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे।

विरोध प्रदर्शन