नर्सिंग ऑफिसर की प्रांतव्यापी हड़ताल शुरू, 5.30 घंटे चले धरना प्रदर्शन से स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा प्रभाव, रोगी इलाज के लिए परेशान होते रहे
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। प्रदेश  नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के निर्देश पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला इकाई नीमच के तत्वावधान में अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जिला चिकित्सालय परिसर में 10 से 2.30बजे तक साडे 5 घंटे नर्सिंग स्टाफ  धरना प्रदर्शन करअनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन नीमच जिला इकाई की जिलाध्यक्ष विमला राजपूत ने बताया कि मध्य प्रदेश की सरकार को कई बार हड़ताल के माध्यम से 10 सूत्री मांगों से अवगत कराया गया। आज तक एक भी मांग नहीं मानी गई।शीघ्र ही सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी गई मानी गई तो नर्सिंग स्टाफ की मजबूरन हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगी। इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में भ्रमण करने पर सामने आया कि कई रोगी उपचार के अभाव में परेशान होते दिखाई दिए। आईसीयू, एनआईसीयू, मेंटरनिर्टीवार्ड, सर्जिकल मेडिकल वार्ड ,ओपीडी, पीडीएर्टिक, बाल चिकित्सा इकाई जनरल ओपीडी कक्ष,जहां 5 नर्सिंग स्टाफ होता है वहां एक स्टाफ ने सेवाएं प्रदान की जिससे कामकाज प्रभावित हुआ और कई लोगों को उपचार करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने बताया कि उनकी 10 सूत्रीय मांग है। जिसको लेकर संगठन हड़ताल करने  को मजबूर है। सोमवार  सुबह से ही प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में नर्सिंग आफिसर हड़ताल पर रहें।

यह हैं एसोसिएशन मांगें-

नर्सिंग आफिसर का सेकंड ग्रेड-पे देने, रात्रिकालीन भत्ता (नाइट अलाउंस) देने, नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफंड बढ़ाने , नर्सिंग ट्यूटर का ग्रेड-पे  पद सृजित करने, तीन एवं चार वेतन वृद्धि देने, जैसे ग्वालियर व रीवा को दी गई है। इसे अन्य मेडिकल कालेज में देने।

विरोध प्रदर्शन