कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में आर्या योजनान्तर्गत बकरी पालन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में 26 जून से 02 जुलाई 2023 तक आर्या योजनान्तर्गत ग्रामीण युवाओं हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,नई दिल्ली तथा रा.वि.रा.सिं.कृ.वि.वि.,ग्वालियर के निर्देशानुसार बकरी पालन को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के नीमच, जावद, मनासा विकासखण्ड के 84 किसानों एवं ग्रामीण युवकों ने अपना पंजीयन कराया एवं प्रशिक्षण का लाभ लिया।

कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा.सी.पी. पचौरी ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं महत्व की जानकारी देते हुए बकरी पालन, बकरियों की प्रजातियों, बकरियों की आवास व्यवस्था, बकरी स्वास्थ्य प्रबंधन आदि की तकनीकियों के बारे में जानकारी दी। तकनीकी सत्र में केन्द्र के वैज्ञानिक डा.पी.एस.नरूका, वैज्ञानिक ने समूह गठन एवं बाजार से लिंक व्यवस्था के बारे में, डा.शिल्पी वर्मा, वैज्ञानिक एवं आर्या नोडल आफिसर ने वेल्यु एडिसन के अंतर्गत बकरी के दूध, मांस एवं ऊन आदि के लिए मार्केटिंग की जानकारी दी। डा.श्यामसिंह सारंगदेवोत ने बकरी की विभिन्न प्रजातियों एवं उनके पालन हेतु उचित वातावरण में रखरखाव पर, डा.जे.पी.सिंह द्वारा जैविक खेती अपनाना एवं केंचुआ पालन पर जानकारी दी।

पशुपालन विभाग के पशुपालन विशेषज्ञ डा.के.के.शर्मा उपसंचालक, डा.ए.आर.धाकड़ एवं डा.एस.के. शर्मा़, डा.गर्विता पशुचिकित्सक ने बकरी पालन में आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, बीमारियों का प्रबंधन, रखरखाव आदि पर विस्तार से बताते हुए पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला जज श्रीमती रेखा मेश्राम ने भी बकरी पालक युवा यूथ को मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही बैंक संबंधी सब्सीडी एवं ऋण योजनाओं की जानकारी हेतु यूको बैंक प्रबंधक श्री संजय व्यास द्वारा जानकारी दी गई। प्रत्येक व्याख्यान के बाद पाठयक्रम पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं बकरी पालन संबंधी किट केन्द्र की ओर से दिए गए एवं केन्द्र पर स्थापित बकरी पालन यूनिट, डेयरी यूनिट, पोल्ट्री यूनिट, फसल संग्रहालय पर हरा चारा, वर्मी यूनिट का भ्रमण कराया गया तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा तैयार उपरोक्त तकनीकियों से संबंधित बकरी पालन, जैविक खेती, केचुआं पालन संबंधी सीडी, विडियों दिखाए गए।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों, प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। केन्द्र के कर्मचारी श्री हरिसिंह, श्री मोहनलाल एवं श्रीमति सुमित्रा का भी इस सात दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग रहा।

कृषि एवं किसान