शहर की हर समस्या के प्रति गंभीर नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा बोली- गणपति नगर, क्लासिक क्राउन की हर समस्या का निदान प्राथमिकता से होगा, अधिकारियों को मौके से ही दिए निर्देश, बारिश में भीगते हुए रहवासी पहुंचे नपाध्यक्ष के घर विस्तार से बताई समस्या, तीन अलग अलग सौंपे ज्ञापन, तीन घंटे बाद ही मौके पर पहुंचे नपा अधिकारी श्री मेघवाल ने काम किया प्रारंभ
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। बारिश से हुए बदतर हालातों से परेशान रहवासी समस्या निदान की मांग के साथ तीन अलग अलग ज्ञापन लेकर गुरुवार को चलती बारिश में भीगते हुए नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के निजी निवास पर पहुंचे। जहां नपाध्यक्ष ने सभी से विस्तार से चर्चा कर मौके पर ही अधिकारियों को शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए।

बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से हालत बदतर हो गए। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से वार्ड नंबर 8 के अंर्तगत आने वाले गणपति नगर, शगुन रेसिडेंसी, क्लासिक क्राउन कॉलोनी में आने जाने वाले गणेश गार्डन के तीनों तरफ के मुख्य मार्गो पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नपा की घोर अनदेखी से लबालब पानी भर जाने से तालाब बन गया। जहां से आना जाना रहवासियों के लिए मुश्किल भरा सफर बन रहता है। पानी सूखने तक बिना वाहन के निकल नही सकते ।  कुछ दो पहिया वाहन धारी पानी से निकलते समय गिर गए। यह मंदिर जाने का मुख्य मार्ग होने से आमजन मंदिर भी जाने में परेशान हुए उनकी धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचती है । वैसे तो हर वर्ष इस क्षेत्र के हालात बदतर होते है। 11 माह पूर्व भी ऐसी ही समस्या बनी थी तब नपा के जिम्मेदारों ने मौके पर पहुंच समस्या के स्थाई निदान की बात की थी लेकिन उनकी अनदेखी से समस्या जस की तस बनी रही। गुरुवार को क्षेत्र रहवासियों ने गणपति विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल जिसमें एडवोकेट केपीएस झाला, मनीष चांदना, वैभव वैद्य, श्याम केमलिया, कमल चौधरी, प्रसन्न परमार, नरेंद्र शर्मा, प्रकाश मंघानी आदि के साथ बारिश में भीगते हुए नपाध्यक्ष से मिलने उनके निज निवास पर पहुंचे। जहां नपाध्यक्ष ने लगभग 30 मिनट तक रहवासियों की समस्या को विस्तार से सुना समझा। नपाध्यक्ष ने निवास से ही वार्ड नंबर 8 के प्रभार क्षेत्र के नपा अधिकारी श्री मेघवाल से चर्चाकर आवश्यक निर्देश देते हुए आगामी तीन दिनों में समस्या का निदान कैसे हो सकता है वहां क्या क्या आवश्यकता है, आदि की वस्तुस्थिति से अवगत करवाकर स्टीमेट बनाने की बात कही। व उन्होंने रहवासियों को आश्वासन दिया की थोड़ा समय लगेगा पर समस्या का निदान हो जायेगा। इस बारिश में प्रयास ये होगा की समस्या का निदान हो जाए, अगली बारिश में कोई समस्या नहीं आएगी। नपाध्यक्ष से चर्चा करते हुए गणपति विकास समिति के केपीएस झाला व मनीष चांदना ने कहा की गणपति नगर, शगुन रेसिडेंसी, क्लासिक क्राउन कॉलोनी, न्यू इंदिरा नगर आदि क्षेत्र के रहवासियों के लिए क्षेत्र में सामुदायिक मांगलिक भवन के साथ ही महिला स्नान गृह का अभाव है और कहा की सामुदायिक भवन नहीं होने से रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें आर्थिक परेशानी तो आती ही है वही अन्य परेशानियां भी उठाना पड़ती है। इसके अलावा कहा की क्षेत्र में महिला स्नान गृह नहीं होने से किसी के यहां शोक की स्थिति में महिलाओं को खुले मैदान में, बीच सड़क पर नहाना पड़ता है जिसके लिए महिला स्नान गृह अति आवश्यक हो गया है। जिसके बाद नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने रहवासियों की मांग को गंभीरता से लेकर उसे पूरा करने का भरोसा दिलाया। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के द्वारा दिए निर्देश के बाद ही गुरुवार को ही गणपति नगर गणेश गार्डन क्षेत्र में नपा अधिकारी श्री मेघवाल पहुंचे रहवासियों की उपस्थिति में मौका मुआयना कर स्थिति देखी व रहवासियों से कहा की आज शुक्रवार से स्टीमेट बनाने का कार्य कर रिपोर्ट आगामी 2 दिनों में नपाध्यक्ष को सौंप देंगे। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की रहवासियों ने सराहना की।

विरोध प्रदर्शन