आफत लेकर आई बारिश, दलावदा अंडर ब्रिज में 4 दिन से भरा पानी, राहगीर परेशान
logo

REPORTER:
Desk Report


- कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने ग्रामीणों के साथ किया जल सत्याग्रह

- आरोप: अंडर ब्रिज में पानी, पटरी पर होकर निकल रहे ग्रामीण, हादसा का कौन होगा जिम्मेदार

नीमच। बारिश का आगमन जिले के ग्राम दलावदा और उसके आसपास के ग्रामीणों के लिए आफत बनकर आती है। कारण यह है कि नीमच से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर बने दलावदा रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भर जाता है और आवाजाही बंद हो जाती है। मजबूर ग्रामीणों को पटरी पार करना पड़ता है, जिसमें जोखिम के साथ ही हादसे का भय बना रहता है। मामले में  बुधवार को कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती मौके पर पहुंचे और जल सत्यागृह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अंडर ब्रिज में पानी, पटरी पार कर निकल निकल रहे हैं ग्रामीण हादसा हुआ, तो कौन होगा जिम्मेदार ?

कांग्रेस नेता श्री बाहेती ने कहा कि दलावदा अंडर ब्रिज बनाते समय  रेलवे विभाग की गलती से अंडरब्रिज में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही रखी जिससे हर वर्ष बारिश होते ही अंडरब्रिज में पानी भर जाता है। थोड़ी से बारिश में ही पानी भरने से नीमच की ओर आवाजाही करने वाले करीब 10 गावों का संपर्क नीमच से टूट जाता है। ग्रामीणों को जीरन या हरकीयाखाल के रास्ते नीमच की आवाजाही करना पड़ती है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को होती है, जिन्हें स्कूल-कॉलेज जाने के लिए बारिश में लंबी दूरी तय करना पड़ती है। श्री बाहेती ने बताया कि मानूसन की आरंभिक बारिश के दौरान अंडर ब्रिज में 4 फुट पानी भर गया था और रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। वर्तमान में पिछले 4 दिनों से 2 से 3 फुट पानी भरा हुआ है। ट्रेक्टर जैसे वाहन तो निकल जाते हैं, लेकिन बाईक, कार आदि को निकलने में दिक्कत होती है।  श्री बाहेती ने बताया कि मजबूरन ग्रामीण ब्रिज पर चढकर रेल पटरी पार कर निकलने निकलते हैं, लेकिन आती-जाती ट्रेनों से हादसों का भय बना रहता है। 

 

जल सत्याग्रह की सूचना पर नीमच तहसीलदार पहुंची मौके पर-

जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती और ग्रामीणों के दलावदा रेलवे अंडर ब्रिज में भरे पानी में खड़े रहकर जल सत्यागग्रह करने की सूचना जिला प्रशासन को लगी तो तहसीलदार कविता कड़ेला एवं पुलिस मौके पर पहुंची।  जिन्हें श्री बाहेती ने बताया कि नीमच-रतलाम रेलवे ट्रेक पर दिनभर में 24 ट्रेनों की आवाजाही है। इसके अलावा मालगाड़िया अलग से आती जाती है। अंडर ब्रिज के मार्ग पर पानी भरा होने के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर रहे हैं। ऐसे में हादसा होने की संभावना बनी रहती है। मौके पर तहसीलदार अंडर ब्रिज से पानी की निकासी का आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त कराया। इस मौके पर श्री बाहेती के साथ जमुनिया सरपंच विक्की जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विरोध प्रदर्शन