हिंदुस्तान में लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- विहिप ने फूंका पुतला
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय भारत माता चौराहा फोर जीरो कार्यालय के यहां लव जिहाद का पुतला फूंकते हुए मांग की, की दिल्ली में साक्षी नामक युवती की हत्या के आरोपी साहिल को भरे चौराहे पर फांसी दी जाए, हिंदुस्तान में लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, केंद्र सरकार राज्य सरकार सहित स्थानीय प्रशासन इस तरह के मामलों को गंभीरता से लें और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें, वही न्यायिक व्यवस्था से मांग की गई कि ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लिया जाए और अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। पुतला दहन का यह आयोजन नीमच, मनासा, जावद, जीरन, कुकड़ेश्वर, रामपुरा व डिकेन में संपन्न हुआ। पुतला दहन के तहत स्थानीय भारतमाता चौराहे पर जमकर नारेबाजी की गई आक्रोश व्यक्त करते हुए पहले जूते चप्पल और लातों से लव जिहादी पुतले की पिटाई की गई, दुर्गा वाहिनी की बहनों ने भी चप्पल से लव जिहादी पुतले की पिटाई की। इस दौरान विभाग सेवा प्रमुख सत्यनारायण पाटीदार, विभाग गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, सामाजिक समरसता प्रमुख किशन अंदानी, जिला गोरक्षा प्रमुख विजय सांखला, जिला सह संयोजक ब्रिजेश वाल्मीकि, जिला बल उपासना प्रमुख प्रकाश रावत, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, मंत्री कपिल बैरागी, संयोजक पवन जयसवार, राजेश जयपाल, संजय चोरसिया, चंदू सैनी, गोपाल सैनी, राजेश कसेरा, मयंक कसेरा, अनिल गुर्जर, टिमू खूआर, जीतू तलरेजा, रवि गोयल, मनीष शर्मा, गौरव गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

विरोध प्रदर्शन