साक्षी हत्याकांड के विरोध में सर्व समाज नीमच कल करेगा विरोध प्रदर्शन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक 16 वर्ष की बालिका की निर्मम हत्या कर दी गई।आरोपी मोहम्मद साहिल(20) ने शाहबाद सोच समझकर योजनाबद्ध रूप से डेयरी इलाके के बी ब्लॉक में साक्षी(16) की रविवार रात को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। इस दौरान उसके शरीर पर 66 सेकेंड में चाकू से 34 वार किए थे। इसके बाद उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। इस ह्रदय विदारक एवम अमानुषिक हत्याकांड से समूर्ण समाज आहत एवम अक्रोशित हैं। पूरे देश में इस प्रकार की घटनाएं एक वर्ग विशेष की अपराधियों द्वारा बार बार दोहराई जा रही है ,और ऐसे अपराधियों को कानून व्यवस्था का भी किंचित भय नही है,जिससे सम्पूर्ण देश में एक असुरक्षा का वातावरण निर्मित हो रहा है, समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसी जघन्य घटनाएं शांतिप्रिय एवम सहिष्णु समाज को उद्वेलित करते हुए अक्रोषित एवम प्रतिकार के लिए बाध्य करती है।

इसी उद्देश्य से नीमच सर्व समाज विरोध स्वरूप बुधवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आरोपी को शीघ्र फांसी एवम इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कठोरतम कानूनी प्रावधान की मांग करेगा।

बुधवार दिनांक 31 मई शाम 4 बजे स्थानीय भारत माता चौराहे पर सर्व समाज नीमच के आह्वान पर नीमच के सभी समाज प्रमुख एकत्रित होकर वहा से कलेक्टर आफिस पहुंचकर राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नाम ज्ञापन देंगे।

विरोध प्रदर्शन