विधायक श्री परिहार ने नीमच में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को जिला चिकित्सालय नीमच में  विधायक  श्री  दिलीपसिंह परिहार ने चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर पर स्थापित आदर्श बूथ पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएस बघेल, सिविल सर्जन डॉ.ए.के.मिश्रा, डॉ.रितेश बजाज,राज्य मानिटर मंदीप मंडलोई व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक  श्री परिहार ने आम जनों  से अपील की है, कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक ज़रूर पिलाएं। विधायक श्री परिहार ने ग्राम लखमी में पोलियो बूथ पर पहुंचकर अपने हाथों से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य