किसानों के लिए राहतभरी खबर: किसान भाई मूंग खरीदी के लिए 31 मई तक करा सकेंगे पंजीयन- मुख्यमंत्री श्री चौहान
logo

REPORTER:
Desk Report


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हि‍त में ग्रीष्‍मकालीन मूंग की न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख 31 मई तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पहले यह तारीख 19 मई तक थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के मूंग उत्पादक वाले जिलों के किसानों के अनुरोध पर पंजीयन तिथि 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

प्रदेश में मूंग के अधिक उत्पादन वाले 32 जिलों में नर्मदापुरम्, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, बालाघाट और इंदौर में पंजीयन केन्द्र खोले गए हैं।

कृषि एवं किसान