आक्रोश :: नीमच जिला सहकारिता विभाग के तुगलकी निर्णय से कर्मचारियों में भारी रोष, मामला नीमच जिले के 16 कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने का ..... रैली के साथ बहाली की मांग और ये भी ...... पढ़े पूरी खबर निर्मल मूंदड़ा की कलम से
logo

REPORTER:
Desk Report


  • सेवा से पृथक कर्मचारियों ने रैली निकालकर जिला कलेक्टर श्री जैन से की सेवा बहाली की मांग

नीमच । म.प्र.शासन सहकारिता विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाता है।किन्तु कतिपय अधिकारी कर्मचारी अपने तुगलकी निर्णयों के कारण मध्यप्रदेश शासन को बदनाम करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।एसा ही एक बहुत बडा मामला विगत 06 मई 2023 से जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा शासन से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी हडताल की जा रही है जो आज भी जारी है। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को आज दिनांक तक संस्था प्रबंधको द्वारा किसी प्रकार का लिखित या मौखिक नोटिस या आदेश आज तक नहीं दिया गया है। नीमच जिले की 68 सहकारी संस्थाओ मे लगभग 450 से 500 सहायक प्रबंधक, लिपिक, सेल्समैन व चपरासी कार्ररत है।जो हडताल पर है। इनको स्थाई कर्मचारी का दर्जा नहीं देते हुए दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में रखा गया है। सहकारिता विभाग जिला नीमच के सहकारिता सहायक आयुक्त संजय सिह आर्य व्‍दारा केवल नीमच जिले मे एक तुगलकी निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश शासन को बदनाम करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। श्री आर्य के द्वारा केवल 16 समिति प्रबंधकों, सहायक प्रबंधकों और सेल्‍समेनो के विरूद्ध निलम्‍बन एवं सेवा से पृथक करने की एक तरफा कार्यवाही की गई है।सहायक आयुक्‍त  संजयसिह आर्य के द्वारा नीमच तहसील के 2 मनासा तहसील के 2 व जावद तहसील के 12 कर्मचारियों सुरेश शर्मा कुंडालिया, मुकेश शर्मा दारु,भंवरलाल पाटीदार रामनगर, राधेश्‍याम धाकड, अजित दक जाट  को निलम्बित कर दिया साथ ही सेल्‍समेन अंतिम पाटीदार बघाना, महेश चौरसिया नीमच,कमलेश राठौर कुकडेश्वर, प्रकाश व्‍यास रतनगढ़, राधेश्‍याम शर्मा जाट,दिलीप बोहरा जावद,दिनेश नायक सुवाखेडा, शांतिलाल पाटीदार दडोली, प्रभूलाल प्रजापत कुकडेश्वर, दशरथ राठौर जवासा एवं  आशाराम झांतला को सेवा से पृथक करने का आदेश जारी कर दिया गया। जो कि इनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। अगर कार्यवाही करना ही थी तो जिले के सभी हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर की जाना थी लेकिन केवल 16 कर्मचारियों को पद से पृथक करने का फरमान जारी कर म.प्र.शासन को बदनाम करने की मंशा जगजाहिर हो रही है। क्योंकि पूरे प्रदेश में केवल नीमच जिले में ही इस प्रकार की कार्यवाही हुई है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में सेवा से पृथक किये गए नीमच जिले के कर्मचारियों के समर्थन में बुधवार को नीमच शहर में वाहन रैली निकालकर जिला कलेक्टर महोदय दिनेश जैन को पुनः सेवा बहाली की मांग हेतु ज्ञापन दिया गया। जिस पर कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जैन ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को काम पर लोड जाने एवं सेवा से प्रथक किये गए कर्मचारियों के संबंध में शीघ्र ही उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।
इनका कहना है-

  • बैंक के द्वारा हड़ताल पर गए कर्मचारियों की दी गई सूची के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई है।आमजन को हो रही परेशानियों को देखते हुए अगर सभी कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौटे तो हम इनकी सेवा बहाली के लिए तैयार है। - संजय सिंह आर्य जिला सहकारिता सहायक आयुक्त नीमच

 

विरोध प्रदर्शन