सुखानंद में तीन दिवसीय भव्‍य मेला प्रारंभ
logo

REPORTER:
Desk Report


  • सुखानंद मेले में रविवार को भजन सम्राट श्री प्रकाश माली बालोतरा की भजन संध्‍या का आयोजन

नीमच । प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की पहल पर जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुखदेव मुनि की तपोस्थली सुखानंद धाम में सुखानंद धाम के पुरातन महत्व से जन-जन को अवगत कराने के लिए 5 मई 2023 से तीन दिवसीय वृहद मेला प्रारंभ हो गया है। इस मेले में विभिन्न रंगारंग, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सुखानंद धाम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा क्षेत्र के अधिकाधिक नागरिकों से वैशाखी पूर्णिमा पर आयोजित इस तीन दिवसीय सुखानंद धाम मेले में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

सुखानंद धाम मेले में 6 मई को रात्रि 8 बजे चिकारड़ा वाले भगवतीलाल के दल द्वारा राजा भरतरी एवं रानी पिंगला पर आधारित आकर्षक मार्च का खेल प्रस्तुत किया जावेगा। सुखानंद धाम पर आयोजित मेले में 7 मई 2023 को शाम 7 बजे से सरमा पणि ऋग्वेद सुक्त 10-108 पर आधारित नाटक का मंचन भी कलाकारों द्वारा किया जावेगा। इसी दिन रात्रि 8 बजे भजन सम्राट प्रकाश माली बालोतरा की भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। सुखानंद धाम में आयोजित मेले में ब्रज के नाटक मंडल द्वारा प्रस्तुत नाटक, मयूरी डांस ब्रज की फूलों की होली, बरसाने की लठमार होली, वृंदावन की होली प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी। सुखानंद धाम मंदिर प्रबंध समिति ने क्षेत्रवासियों से इस भव्य मेले में भाग लेकर, सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर रविवार को शाम 6 बजे सुखानंद धाम पहुंचकर वैशाखी पूर्णिमा पर आयोजित मेले में विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होगी।   

 

 

धर्म एवं संस्कृति