अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 25 को 
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ,अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के संयुक्त तत्वाधान में 25 मार्च शनिवार सुबह 9 से शाम 3:30 बजे तक शिक्षक सहकार भवन में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।। न्यास संयोजक पूर्व नीमच नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, अध्यक्ष श्री राम गोडबोले, सचिव प्रकाश मंडवारिया ने बताया कि शिविर में ईसीजी ,शुगर ब्लड प्रेशर से जुड़े विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी। चयनीत रोगियों की पेसिफिक  हॉस्पिटल में इको टीएमटी  निशुल्क  की जाएगी। सभी रोगी अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ में लेकर आएं। इस अवसर पर निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। चिकित्सा शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत जैन, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ शर्मा, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय ओला, हद्रय रोग विशेषज्ञ हरीश सनाढ्य, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सृष्टि, पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकेश जोशी, जनरल फिजिशियन डॉक्टर सौरभ गुप्ता ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र गोरवाड़ा आदि चिकित्सा टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। शिविर प्रभारी पारस नागोरी, वीरेंद्र पटवा, ओम प्रकाश चौधरी ने मेवाड़ मालवा अंचल के लोगों से उक्त चिकित्सा शिविर में उपस्थित होकर चिकित्सा परामर्श का धर्म लाभ लेने का आह्वान किया।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य