निर्मला देवी सहज योग, सहजयोग प्रणेता माता जी निर्मला देवी जन्मोत्सव कार्यक्रम का शंखनाद
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। सहज योग की प्रणेता श्री माताजी निर्मला देवी के 100वें जन्मोत्सव पर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में भव्य आयोजन किया जाएगा । छिंदवाड़ा में उनके अनुयाई 18 से 22 मार्च तक विविध आयोजन  जन्मोत्सव कार्यक्रम में 40 देशों के 400 से अधिक विदेशी सहजयोगियों के आने की संभावना है वही देश के विभिन्न प्रांतों के 20हजार से अधिक सहजयोगी भी शामिल होंगे। नीमच जिले से भी 50 से अधिक सहजयोगियों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का लक्ष्य है।, छिंदवाड़ा से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित लिंगा की शिव पहाड़ी इस  उत्सव की साक्षी बनेगी।  सहज योग नीमच की समन्वयिका श्रीमती नीतू जोशी  ने बताया कि पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत 18 मार्च को हो गई है , जहां वर्ष भर भारत में भ्रमण करते हुए जन जन में सहज योग ध्यान की अलख जगाते हुए तीन चैतन्य रथ छिंदवाड़ा पहुंचें। ज्ञातव्य हे कि चैतन्य रथ का नीमच जिले में आगमन 4 व 5 फरवरी को हुआ था जिसके माध्यम से जिले के करीब 30-35 गांव के हजारों लोगों ने आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर अपने अंदर स्थित परमात्मा की शक्ति को महसूस किया था। शाम 6बजे से विश्व के 40 देशों के सहजयोगी पोलो ग्राउंड छिंदवाड़ा पर भजन व नृत्य की प्रस्तुति देंगे । लिंगा आश्रम में 18 से 22 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे । 21 मार्च को मां निर्मला देवी का जन्म उत्सव में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।पोलो ग्राउंड को 1लाख दीपों से जगमग किया जाएगा । हैदराबाद के कव्वाल प्रस्तुति देंगे । सहज विवाह का भी आयोजन होगा।  सर्वाधिक विदेशी सहजयोगी अमेरिका स्वीडन इटली फ्रांस इंग्लैंड रशिया चीन नेपाल ईरान यूक्रेन ऑस्ट्रेलिया आदि से आते हैं ज्ञातव्य है कि निर्मला देवी को श्री माताजी के नाम से जाना जाता है उनका जन्म छिंदवाड़ा  में 21 मार्च 1923 को हुआ था। यह स्थल अब 150 देशों के सहजयोगियों के लिए संरक्षित कर दिया गया है ।यहां आकर सहजयोगी शांति का अनुभव करते हैं ।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य