डिटेक्शन वेन के माध्यम से निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर 5 मार्च को 
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा नीमच के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्याम से निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन  5 मार्च रविवार को किया जाएगा। स्व. निर्मलादेवी धर्मपत्नी नरेशचंद्रजी गर्ग की स्मृति में धीरेंद्र इंटरनेशल प्रालि नीमच द्वारा शिविर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सेठ गिरधारीलाल गर्ग अग्रसेन पब्लिक स्कूल बघाना नीमच में आयोजित होगा। निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एलबीएस चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया जाएगा, जिसमें  डॉ. स्वप्निल वधवा व डॉ. विपुल गर्ग सेवाए देंगे। शिविर के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य किया गया है। यह जानकारी श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के सचिव गोपाल गर्ग (जीजी) ने दी।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य