किसान पंजीयन की तिथि 10 मार्च तक बढ़ी
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। रबी मौसम वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों उपज के विक्रय के लिये अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 से बढ़ाकर अब 10 मार्च 2023 कर दी गई है। 

किसान भाई निःशुल्क पंजीयन स्वयं के मोबाईल द्वारा MP-kisan App (Map-IT) या एम.पी.आनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या नजदीकी सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन कंद्रों पर आवश्यक दस्तावेज यथा भू-स्वामी किसान-भूमि संबंधित दस्तावेज, किसान का आधार कार्ड, आधार नंबर से पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमी, वन पट्टाधारी किसान-वनाधिकार पट्टा एवं सिकमी बटाईदार अनुबंध की प्रति लेकर करा सकते है।

कृषि एवं किसान