सिमरोल प्राचार्या विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल से जलाकर हत्या की कोशिश करने के विरोध में ज्ञापन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। दिनांक 20 फरवरी 2023 को इंदौर में गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार करते हुए सिमरोल कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती विमुक्ता शर्मा पर पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा अमानवीय तरीके से पेट्रोल डालकर कालेज परिसर में जिंदा जलाकर जान से मारने का जो दरिंदगी भरा कृत्य करा गया उसकी सकल ब्राह्मण समाज नीमच निंदा करते हुए भर्त्सना करता है| संपूर्ण समाज इस विषम परिस्थिति में श्रीमती विमुक्ता शर्मा के परिजनों के साथ है। समूर्ण मानवता को कलंकित करने के इस जघन्य कृत्य के विरोध में नीमच के समस्त नागरिको से विनम्र निवेदन  है कि  माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन पत्र दिनांक 27 फरवरी सोमवार को दोपहर 3.30 देने के लिये भारत माता चौराहे पर एकत्रित हो तत्पश्चात 4.00 बजे कलेक्टर  कार्यालय  पंहुच कर श्रीमान कलेक्टर महोदय को दिया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से उक्त अमानुषिक कृत्य के लिए अपराधी आशुतोष श्रीवास्तव को कठोर से कठोर तम धाराओं में केस दर्ज कर उपरोक्त आरोपी को मृत्युदंड की सजा दिलवाने का अनुरोध करा जाएगा।

ज्ञात रहे उपरोक्त आरोपी ने पूर्व में कॉलेज परिसर में ही कर्मचारी के साथ भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था इस घटना के बाद यह परिलक्षित है कि यह आरोपी समाज में रहने की स्थिति में नहीं है समाज को इससे बचाने के लिए कठोरतम सजा जो की मृत्यु दंड के रूप में ही हो सकती है इसे दी जाना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से हम सभी माननीय मुख्यमंत्री महोदय से यही मांग करेंगे।

विरोध प्रदर्शन