धार्मिक आस्‍था का रंग: मुख्यमंत्री चौहान का दिखा अलग अंदाज, रांझी में श्रीमद् शिव महापुराण कथा में गाया भजन
logo

REPORTER:
Desk Report


भोपाल। दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा जबलपुर के बड़ा पत्थर रांझी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीमद् शिव महापुराण में विधायक श्री अशोक रोहाणी के आमंत्रण पर शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज देखने मिला।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कथा सुनने आये भक्तों के अनुरोध पर अपना प्रिय भजन "श्री रामभजन सुखदायी, भजो रे मेरे भाई ये जीवन दो दिन का" गाया। मुख्यमंत्री द्वारा पूरी लय में गाये गये इस भजन के दौरान भक्तजनों ने भी तालियाँ बजा कर साथ दिया। भक्तजन भजन के दौरान झूम कर नाचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस भजन को अपना सबसे प्रिय भजन बताया। उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे तब यह भजन उन्हें उनकी दादी सुनाया करती थी।

मुख्यमंत्री ने इसके पहले कथा मंच पर कथा वाचक आचार्य स्वामी अशोकानन्द जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री का विधायक श्री अशोक रोहाणी ने साफा पहना कर स्वागत किया।

धर्म एवं संस्कृति