जीरन में बड़े हि धूमधाम के साथ मनाया भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव ...... पढ़े खबर हेमंत अहिरवार की कलम से
logo

REPORTER:
Desk Report


जीरन। गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव गुज्जर समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ जीरन में मनाया गया गुर्जर घाटी पर स्थित देवनारायण भगवान मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्ग प्रतापगढ़ दरवाजा, मेरावत मंदिर ,नया बस स्टैंड, अहिरवार मोहल्ला ,बौहरा मस्जिद ,चिताखेड़ा दरवाजा ,नीमचौक ,व डोलियो की घाटी से होता हुआ पुन देवनारायण मंदिर पहुंचा जहां पर महाआरती कर प्रसाद वितरण किया भव्य चल समारोह ढोल डीजे साउंड के साथ धर्म ध्वजा लिए घोड़े पर बैठकर भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई साथी महिलाओं एवं युवा जनो ने खूब नृत्य किया चल समारोह का नगर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।

धर्म एवं संस्कृति