सामाजिक एकता के बिना न्याय नहीं मिलता है, जायसवाल हत्याकांड के विरोध में कलाल समाज संगठित
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। किसी भी समाज का विकास शिक्षा और शांति पूर्वक जीवन से होती है लेकिन विगत दिनों नीमच जिले के सरवानिया महाराज के समीप तीर्थ ग्राम मोड़ी में जायसवाल समाज के  व्यक्ति जगदीश जायसवाल पर बिना कारण जानलेवा हमला हुआ जिसमें उनकी जान चली गई।समाज को अत्याचार के खिलाफ संगठित होना पड़ेगा तभी न्याय मिल मिलेगा। कलाल समाज के किसी भी व्यक्ति पर यदि अत्याचार होता है तो अब समाज चुप नहीं बैठेगा और आंदोलन की राह अपनाकर  अपना विरोध जिला प्रशासन  प्रशासन के समक्ष रखेगा और न्याय की मांग करेगा। यह बात  भादवा माता में आयोजित कलाल समाज सभी वर्गों की सर्वर्गीय बैठक में उपस्थित समाज जनों ने सामूहिक रूप से व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि जब जब समाज के लोगों पर अत्याचार बढ़े हैं। कलाल समाज एक शालीन समाज है। आज  शिक्षा का स्तर भी बढ़ रहा है।  विष्णु चौधरी ग्वालटोली वाले ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज विकास के लिए समन्वय विचारों का आदान-प्रदान और सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना होगा। समाज में अनुशासन और एकता पर भी ध्यान रखना होगा ।बिना एकता के समाज विकास नहीं कर सकता है ।एकता में ही शक्ति होती है। समाज के आराध्य देव आदि पुरुष भगवान सहस्त्रार्जुन की जयंती के उपलक्ष में जिला मुख्यालय तथा जिले के समस्त तहसील स्तर पर समाज की वाहन रैली एवं जुलूस  निकालने पर विचार करना होगा तभी सामाजिक एकता स्थापित होगी। बैठक संयोजक कमलेश जगदीश चौधरी ग्वालटोली नीमच वाले ने कहा कि पुरानी समिति से समन्वय स्थापित कर समाज विकास के लिए नई समिति का गठन किया जाएगा और समाज विकास की आधारशिला रखी जाएगी ।मृत्यु भोज जैसी सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए समाज स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। रामपुरा में स्थानीय समाज जनों की बैठक आयोजित कर समाज के  मंदिर विकास के लिए भी विचार विमर्श कर मंदिर जीर्णोद्धार विकास योजना पर विचार विमर्श किया जाएगा। नरेंद्र पोरवाल रतलाम ने कहा कि परिचय सम्मेलन आयोजित कर सामूहिक विवाह के आयोजन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया जाएगा। जायसवाल, टाक ,मेवाड़ा आदि वर्ग के अध्यक्षों से वार्ता कर समन्वय स्थापित कर समाज को संगठित करने का प्रयास किया जाएगा। विष्णु चौधरी ने कहा कि समाज की एकता के लिए शुरुआत छोटे स्तर से होती है ।ग्राम पंचायत स्तर पर समाज को संगठन को मजबूत करने के प्रयास करने होंगे तभी समाज संगठित होकर विकास कर सकेगा। हरिओम पोरवाल उज्जैन ने कहा कि युवा वर्ग को आर्थिक भेदभाव छोड़कर धरातल पर चलकर समाज विकास के लिए टीम भावना के साथ आगे बढ़ना होगा।  भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाज को योजना बनाकर अनुशासन के साथ पंचायत ग्राम स्तर तक संगठन को सक्रिय करना होगा तभी समाज विकास कर सकता है। सुनील चौधरी ने कहा कि कलाल समाज सभी वर्ग भेद भुलाकर संगठित होगा तभी समाज विकास का मार्ग आगे बढ़ सकता है। प्रेम नारायण चौधरी ने कहा कि भादवा माता में धर्मशाला का जो पौधा लगाया है वह वट वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है। दशरथ जायसवाल मोड़ी वाले ने कहा कि सभी समाज परिवार जन संगठित होकर आगे बढ़े तो सफलता अवश्य मिलेगी। अशोक कलाल सुवाखेड़ा ने कहा कि जब भी समाज के किसी भाई पर कष्ट आता है या अत्याचार होता है तो सभी भाई संगठित होकर उसका विरोध करें और उसका साथ दे और न्यायालय और पुलिस तक संगठित होकर उसकी लड़ाई में सभी सहभागी बने तो इस तरह की घटना पुनार्वती कभी नहीं होगी। विष्णु चौधरी ने कहा कि समाज की संख्या बहुत है लेकिन समाज विभाजित है। पद को लेकर नहीं बैठे समाज कार्य के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रयास करने होंगे तभी समाज आगे बढ़ सकता है। मोडी ग्राम के जगदीश जायसवाल हत्याकांड पर जिला प्रशासन हमलावरों के मकान को जमींदोज नहीं किया है चिंतन का विषय है कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों के मकान निरंतर गिरा रहे हैं लेकिन इस मामले में राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच में लंबी अवधि बिताने के बाद भी कार्रवाई नहीं की है ।समाज द्वारा प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से मांग की जाती है कि ऐसे अपराधियों का मकान शीघ्र गिराना चाहिए ताकि अपराधियों में भय हो और क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके। बैठक में कलाल समाज के दौलत चौधरी भाटखेड़ी, डॉ नंदकिशोर जायसवाल मोड़ी ,विष्णु कुमार चौधरी , विकास चौधरी सावन, बबलू चौधरी ,राधेश्याम चौधरी, गोपाल भटेवरा जीरन ,सुनील चौधरी पिपलिया मंडी ,मांगीलाल चौधरी ,भेरूलाल चौधरी ,  मुकेश बद्रीलाल चौधरी पिपलिया मंडी, संजय चौधरी निंबाहेड़ा ,राकेश चौधरी ,मुकेश जायसवाल ,संतोष कलाल ,हुकुम चौधरी, मुकेश चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी रामपुरा, कालू लाल बावल, प्रेम चौधरी मंदसौर ,दीपक कलाल मोड़ी ,रोहित कलाल ,बबलू बसेर पगारिया झालावाड़ ,बबलू चौधरी, सुनील चौधरी भदाना, कमल जायसवाल ,विष्णु लाल जायसवाल मोड़ी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।   इस अवसर पर सभी उपस्थित समाज जनों के आम सहमति से कलाल समाज की आगामी बैठक 15जनवरी  रविवार को सुबह 10 से 4बजे तक आयोजित करने तथा आगामी मार्च माह में विवाह योग्य अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने के निर्णय का प्रस्ताव पारित किया गया।शुभारंभ भगवान सहस्त्रार्जुन व कालिका माता के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित सहस्त्रबाहु आरती के साथ हुआ। बैठक में विगत माह आयोजित बैठक की समीक्षा एवं प्रस्ताव पर निर्णय की अनुपालना एवं समाजजनों की सहमति से समाज के  माध्यम से समाज विकास के लिए सामूहिक विवाह, निराश्रित विधवा विधुर, विकलांग , उच्च शिक्षित सहित विभिन्न वर्ग के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन, निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर, निशुल्क कोचिंग, समाज से समाज में समाज का समाज के लिए रोजगार, समाज जनों द्वारा किए जा रहे व्यवसाय कृषि एवं लघु उद्योग व्यापार उत्पादन निर्माण वितरण के विशेष तकनीक का आदान-प्रदान, सामाजिक समस्याओं के निराकरण, रामपुरा स्थित समाज के श्रीराम मंदिर एवं अन्य जिले क्षेत्र में समाज के मंदिर  जीर्णोद्धार, समाज की नियमित मासिक बैठक आयोजन, सोशल मीडिया के माध्यम से समाज विकास, धार्मिक  भागवत कथा आयोजन सहित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक संयोजक कमलेश कुमार जगदीश चौधरी ग्वालटोली  नीमच वाले ने बताया कि बैठक में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, जावरा मध्य प्रदेश मालवा क्षेत्र एवं राजस्थान के, चित्तौड़गढ़  प्रतापगढ़ जिले के मेवाड़ा कलाल जायसवाल,टाक मेवाड़ा पोरवाल सभी समाज वर्ग के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अशोक पोरवाल रतलाम ने किया तथा आभार बबलू चौधरी नीमच वाले ने व्यक्त किया।

विरोध प्रदर्शन