शहर की ध्वस्त कानून व्यवस्था दुरुस्त हो, जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन
logo

REPORTER:
Desk Report


उज्जैन। जिले में लगातार हो रहे अपराधों और अनियंत्रित हो चुके अपराधियों पर लगाम लगाने बेपटरी हो चुकी क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि शांत रहने वाले शहर में सतत् गुंडा तत्त्व सक्रिय हैं। और लगातार  नागरिकों के जान-माल से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं से आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अपनी पुलिसिंग को सख्त और दुरुस्त करने की दरकार है। ताकि शहर में घूम रहे हथियारधारी बदमाशों को चाकूबाजी, लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, बहन-बेटियों की इज्जत हतक जैसे गंभीर अपराध करने से रोका जा सके। ज्ञापन शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी, उज्जैन के अध्यक्ष रवि भदौरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, देवव्रत यादव सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा।

विरोध प्रदर्शन