कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच ने मनाया विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। कृषि विज्ञान केन्द्र,नीमच में 5 दिसम्बर 2022 को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.सी.पी.पचैरी ने मॉ-सरस्वती के पूजन कर कार्यक्रम की भूमिका एवं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा मृदा स्वास्थ्य एवं प्राकृतिक खेती के महत्व पर बल दिया और सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने एवं उसके आधार पर ही उर्वरकों के प्रयोग करने का आह्वान किया। वैज्ञानिक डॉ.पी.एस. नरुका, डॉ. शिल्पी वर्मा एवं डॉ.जे.पी. सिंह ने भी मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वों का महत्व, केचुआं उत्पादन,मृदा फर्टीलिटी, अनुसंशित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के प्रमुख श्री कुशवाहा ने मृदा नमूनों के परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि मंत्री, भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ.हिमांशु पाठक का विश्व मृदा स्वास्थ्य पर किसानों के नाम संदेश का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम में कुल 4 विभागीय अधिकारियों,15 कृषि छात्राएं एवं 35 कृषकों ने भाग लिया। कार्य्रकम के अंत में श्रीमती संयुक्ता पांडे ने आभार व्यक्त किया।

कृषि एवं किसान