आप ने ज्ञापन देकर जाति प्रमाण पत्र की जाँच एवं आत्मरक्षा की मांग की
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। आम आदमी पार्टी ने आज कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सांकेतिक धरना देकर कलेक्टर के नाम से कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार प्रसस्ति सिंह  एवं पुलिस अधीक्षक  सूरज कुमार  वर्मा को ज्ञापन देकर पूर्व  पूर्व केन्दी्य मंत्री एवं वर्तमान भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया से जान का खतरा होने से सुरक्षा मुहैया करवाने एवं उनके जाति प्रमाण पत्र की जाँच  करी।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में आप केपदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है  की प्रार्थी बालचन्द वर्मा (मेर) पिता श्री रामाजी वर्मा निवासी 597, 14/2 विकास नगर नीमच म.प्र. का निवासी हॅुं, मैं सहायक यंत्री (विद्युत सुरक्षा) एवं सहायक विद्युत निरीक्षक के पद से सेवानिवृत अधिकारी होकर आम आदमी पार्टी का अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है। यह कि अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष होने के नाते यह ज्ञापित है कि वह इस जाति वर्ग के लोगों के साथ न्याय करा सके और यह कि कोई न्याय से वंचित है तो सरकार के संज्ञान में लाकर न्याय दिलवा सके। यह कि डॉ सत्यनारायण जटिया मूल निवासी जावद के होकर वर्तमान में उज्जैन मध्यप्रदेश में निवास करते है। लोकसभा निर्वाचन हेतु उज्जैन लोकसभा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। वहां पर अनुसूचित जाति का व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है। यह कि उज्जैन लोकसभा सीट पर अनुसूचित जाति के सदस्य न होते हुए डॉ सत्यनारायण जटिया ने उज्जैन लोकसभा चुनाव लड़ा और फर्जी अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र के आधार पर लोक सभा सदस्य निर्वाचित हुए। इस फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच करवाये जाने हेतु प्रार्थी संकलपित है और 27 अप्रेल 20.22 से लगातार दस्तावेज प्राप्त करने में लगा हुआ है क्या जटिया जाति म.प्र. में अनुसूचित जाति की सूची में शामिल है। यह कि प्रार्थी ने जिलाधीश महोदय उज्जैन को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन पत्र दिनांक 27/4/2022 पेश किया कि लोकसभा चुनाव 2009 के प्रत्याशी डाॅ. सत्यनारायण जटिया के चुनाव संबंधि दस्तावेज व जाति प्रमाण पत्र की प्रति उपलब्ध कराने का निवेदन किया जो दिनांक 12/05/2022 को उज्जैन कलेक्टर द्वारा यह पत्र दिया कि प्रस्तुत आवेदन भण्डार शाखा उज्जैन से संबंधित होने से भण्डार शाखा को भेज दिया गया है। वहां से भी प्रार्थी को जानकारी प्रदान नहीं की गयी है। यह कि प्रार्थी को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, म.प्र. शासन 35, श्यामला हिल्स भोपाल का जारी पत्र जो संयोजक आदिम जाति कल्याण विैभाग नीमच को सम्बोधित प्राप्त किया है जिसकी कण्डिका 1 में जटिया जाति म.प्र. राज्य के लिए जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग की सूची मे किसी भी सूची में अधिसूचित नहीं है। पत्र की छायाप्रति संलग्न है। यह कि डॉ सत्यनारायण पिता नाथुलालजी जाति जटिया तथा उनके भाई हरिओमप्रकाश पिता नाथुलालजी जाति जटिया कि भूमि उनके मूल निवास स्थान जावद सर्वे क्रमांक 949/11/1 (ै) रकबा 0.58. है। जिसका युनिक आई डी 1439304805 है उसकी छायाप्रति भी प्रार्थी पेश कर रहा है। जिसमें डाॅ. सत्यनारायण जटिया की जाति जटिया स्पष्ट रूप से अंकित है। छायाप्रति संलग्न है।यह कि प्रार्थी का सूचना का अधिकार का आवेदन पत्र कलेक्टर उज्जैन द्वारा दिनांक 22/7/2022 को निरस्त कर दिया। यह कि प्रार्थी द्वारा 26/8/2022 को पुनः आवेदन पेश किया उस पत्र पर भी जानकारी नहीं देकर दिनांक 13/9/2022 को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया।  यह कि डाॅ. सत्यनारायण जटिया की जाति राजस्व रिकार्ड अनुसार जटिया अंकित है। जाति प्रमाण पत्र अन्य जाति का बना हुआ है तो जांच उपरान्त निरस्त किये जाने का कष्ट करे।  यह कि उपरोक्त कार्यवाही प्रार्थी कर रहा है तो उज्जैन के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता द्वारा फोन किया कि आप उज्जैन आकर जटियाजी से मिलो नही ंतो हम आकर मिल लेंगे। फोन दिनांक 14/10/2022 को शाम को आया था। जिस कारण प्रार्थी भयभीत हो गया कि वह कभी भी प्रार्थी के साथ नीमच आकर घटना दुर्घटना कारित कर सकते है। या प्रार्थी को किसी झुठे प्रकरण में फंसा सकते है। कारण कि डाॅ. सत्यनारायण जटिया भारतीय जनता पार्टी के बहुत बड़े नेता होकर भारतीय जनता पार्टी में वर्तमान में संसदीय बोर्ड के सदस्य है। यह कि प्रार्थी के परिवार में दो पुत्र है जो काम करने के लिए दिनभर बाहर रहते है और प्रार्थी सभ्य व्यक्ति है। प्रार्थी या प्रार्थी के दोनों पुत्रों के साथ कभी भी कोई घटना दर्घटना होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी डाॅ. सत्यनारायण जटिया की होगी।  यह कि प्रार्थी की जान की सुरक्षा की जाना है तथा अनुसूचित जाति के अधिकारों की भी सुरक्षा की जाना है तो प्रार्थी को सुरक्षा प्रदान की जाना सुनिश्चित करें। इनके जाति प्रमाण पत्र की भी जांच की जावे। अतएव आवेदन पेश कर निवेदन है कि प्रार्थी को सुरक्षा मुहैया करवाए जिससे वह अनुसूचित जाति/जनताति के अधिकारों की प्रार्थी सुरक्षा कर सके और उनके अधिकार दिला सके। ज्ञापन के साथ 11 दस्तावेज संलग न किये गए गए है एवं ज्ञापन की प्रतिलिपि अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन के अवसर पर आप के नवीन कुमार अग्रवाल , अशोक सागर ,चंद्रेश सेन , अजजा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बालचंद वर्मा , विनोद कुमार पंवार , अनिल पिपलादिया , लक्ष्मीनारायण तोतला , श्रीमती राजिंदर कौर , शबनम कुरैशी , कालूराम मेघवाल , नंदकिशोर पाटीदार , सुनील नागदा , रमेश गुर्जर , मंगल अखावत , उदयलाल चौहान , सुरेन्द्रसिंह , ओमप्रकाश पाटीदार , राकेश चौहान ,विशाल नागदा , डॉ राजू पाल ,जाकिर मसूदी , कन्हैयालाल राठौर , बाबूलाल दीवान , एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे।  

विरोध प्रदर्शन