‌लखेरा समाज, वस्त्र व्यवसाय ने आगजनी की घटना को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच के तत्वावधान में समाज जनों ने प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के नीमच आगमन पर आगजनी की घटना को लेकर  ज्ञापन सौंपा ।हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में लखेरा समाज के अध्यक्ष किशोर लखेरा एवं सचिव सुरेश बागड़ी, रतन लखेरा के नेतृत्व में समाज जनों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि विगत दिनों घंटाघर के समीप नायिका गली स्थित  साड़ी की दुकान में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखा छोड़ने से आग लग  गई थी। सीसीटीवी फुटेज  के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी व्यक्ति के अपकृत्य किया है अपकृत्य करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण कायम किया जाए आगजनी का और उसके कृत्य के उसको है जो सजा  दिलवाने के कार्यवाही की जाए   भी प्रभारी मंत्री को अवलोकन के लिए प्रस्तुत किए गए। ज्ञापन के माध्यम से समाज जनों ने बताया कि साड़ी की दुकान में आग लगने से हुई नुकसान के कारण व्यापारी बर्बाद हो गया और सड़क पर आ गया है। अपने व्यापार चालू करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर राहत प्रदान की जाए। समाज जनों व वस्त्र व्यवसाय ने राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर वस्त्र व्यवसाय संघ के जिनेंद्र डोसी, अध्यक्ष संजय आचलिया, सचिव दिलीप मोगरा, घनश्याम गर्ग भी उपस्थित थे उन्होंने भी आर्थिक सहायता के लिए प्रभारी मंत्री से वार्ता की और उन्हें विस्तार से उक्त घटना के बारे में अवगत कराया और शीघ्र सहायता राशि स्वीकृत कराने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन