विजयादशमी पर्व आज, जिला मुख्‍यालय सहित कई स्‍थानों पर होगा रावण दहन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। देश व प्रदेश के साथ जिले में आज बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर जिला मुख्‍यालय सहित कई स्‍थानों पर रावण दहन होगा और इसके साक्षी हजारों की संख्‍या में लोग बनेंगे।

शारदीय नवरात्रि की धूम के बाद नवरात्रि का समापन हो गया है। अब देवी आराधना स्‍थल की धूम थम जाएगी और गरबा पांडाल भी सूने नजर आएंगे। 9 दिन तक देवी की स्‍तुति व आराधना के बाद आज देश व प्रदेश के साथ जिले में विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। साथ ही देवी मां की मूर्तियों को विसर्जित करने का क्रम भी दिनभर चलेगा। विजयादशमी के मौके पर बुधवार शाम को शहर के दशहरा मैदान में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। साथ ही मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले भी फूंके जाएंगे। इसके लिए दशहरा उत्‍सव समिति ने व्‍यापक स्‍तर पर तैयारियां की है। वहीं जिले के मनासा, जावद, जीरन, नयागांव, सरवानिया महाराज, रतनगढ़, सिंगोली, कुकड़ेश्‍वर व रामपुरा में भी रावण दहन होगा। देवी मां की मूर्तियां के विसर्जन चल समारोह और रावण दहन के आयोजनों को देखते हुए जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने सुरक्षा के पुख्‍ता प्रबंध किए हैं।

धर्म एवं संस्कृति