जीरन मे हर्षोल्लास से मना बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव ...... पढ़े खबर हेमंत अहिरवार की कलम से
logo

REPORTER:
Desk Report


जीरन। नगर में लोक देवता बाबा रामदेव की जयंती बड़े हि हर्षोल्लास के साथ सर्व समाज द्वारा मनाई गई नगर के वार्ड न 15 जयप्रकाश नगर में स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शाम को बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा डीजे के साथ नाचते गाते बाबा रामदेव को नगर भ्रमण करवाया बताया जाता है कि राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की जयंती हिन्दू महीने की भाद्रपद के शुक्ल पक्ष के दूसरे मनाई जाती है जिसे बड़ी बीज अथवा भादवी बीज के नाम से भी जाना जाता है। बाबा रामदेव को कई समुदायों द्वारा पीठासीन देवता के रूप में पूजा जाता है तथा उन्हें भगवान कृष्ण का अवतार भी माना जाता है नगर भ्रमण पर निकले रामदेव जी महाराज के जुलूस में बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे ढोल और डीजे के भजनों पर नाचते गाते नजर आए बाबा रामदेव की सवारी , नई बस स्टैंड, प्रतापगढ़ दरवाजा ,नीम चौक ,पुरानी बस स्टैंड,अहिरवार मोहल्ला,व राजपूत मोहल्ला ,से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर जयप्रकाश नगर पहुँची जहाँ महाआरती के बाद प्रसाद वितरण कीया गया।

धर्म एवं संस्कृति