प्रतापगढ़/नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार श्री परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और श्री गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्षन में थानाधिकारी हथुनिया श्री इन्द्रजीत परमार उ.नि की पुलिस टीम द्वारा एक अवैध नंगी धारदार तलवार के साथ एक अभियुक्त निर्मल को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 31.03.2025 को हैड कानि राजवीर सिंह मय पुलिस जाब्ता को दौराने गश्त जरिये मुखबीर सुचना मिली की महाराणा प्रताप बटालियन के पीछे प्रतापपुरा जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति जो अपने हाथ मे धारदार नंगी तलवार लिये घुम रहा है तथा आमजन मे भय पैदा कर रहा है तथा आने जाने वाले राहगीर को डरा धमका रहा है। हैड कानि. मय जाब्ता के रवाना हो प्रतापपुरा जाने वाले रास्ते पर पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में नंगी धारदार तलवार हवा में लहराते हुवे आता नजर आया। जो जाप्ता पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको पुलिस जाप्ता ने घेरा देकर पकड़कर उक्त व्यक्ति का नाम-पता पूंछा तो उसने अपना नाम निर्मल कुमार पिता बाबुलाल पाटीदार उम्र 34 वर्ष निवासी कल्याणपुरा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ का होना बताया। जिससे अपने हाथ मे धारदार तलवार को अपने कब्जे मे रखने बाबत कोई वैध अनुज्ञापत्र बाबत् पुछा तो नहीं होना बताया।
उक्त घटना के बारे में थानाधिकारी थाना हथुनिया द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार मौके से धारदार तलवार को जरिऐ फर्द नियमानुसार जब्त किया गया। निर्मल पाटीदार द्वारा उक्त धारदार नंगी तलवार लेकर घूमना अपराध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अपराध होने से अभि. निर्मल कुमार को नियमानुसार गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 39/2025 धारा 4/25 एक्ट में दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
निर्मल कुमार पिता बाबुलाल पाटीदार उम्र 34 साल निवासी कल्याणपुरा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ
पुलिस टीम-
01.श्री इन्द्रजीत परमार उ.नि. थानाधिकारी थाना हथुनिया
2. श्री राजवीर सिंह हैडकानि 166 थाना हथुनिया
02.श्री सुरेश कुमार हैडकानि 34 थाना हथुनिया
03.श्री संजय कानि न 642 थाना हथुनिया