सरवानिया महाराज : शहर के एक 38 वर्षीय युवक का आज सुबह साढ़े आठ बजे जयपुर में निधन, परिवार में शोक की लहर
logo

REPORTER:
Desk Report


सरवानिया महाराज । नगर के वार्ड क्रमांक 9 निवासी चुन्नीलाल पाल के पुत्र रामप्रसाद पाल का आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में गंभीर बिमारी के कारण निधन हो गया है। बताया जा रहा है रामप्रसाद पाल जयपुर की अनिल स्पेशलिस्ट स्टील इंडस्ट्रीज कंपनी मे मशीन आपरेटर पर कार्यरत था। रामप्रसाद पिता चुन्नीलाल पाल ने सन 2007 मे उक्त कंपनी को ज्वाईन किया था तभी से वो वही रहा था। रामप्रसाद को कोई सालभर पहले गंभीर बिमारी केंसर का पता चला तभी से वो अपने कार्य के साथ साथ बिमारी का उपचार भी करवा रहा था कि शनिवार सुबह 8:30 पर उसने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि रामप्रसाद को आज दोपहर बाद शांयकाल जयपुर से एंबुलेंस द्वारा सरवानिया के लिए उसकी पत्नी ,बच्चे व कर्मचारी लेकर निकलेगे जो संभवतया सुबह तक सरवानिया महाराज पंहुचेगे। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि अंतिम संस्कार रविवार को सरवानिया महाराज मे किया जावेगा।

रुपयों को लेकर विरोध , एफआईआर दर्ज

सरवानिया महाराज निवासी रामप्रसाद पाल जिस कंपनी अनिल स्पेशलिस्ट स्टील इंडस्ट्रीज कंपनी मे बारह साल से मशीन आपरेटर के रूप में सेवाएं तो दे रहा था लेकिन कंपनी ने रामप्रसाद का पीएएफ जमा नहीं कराया जिसके कारण कंपनी कर्मचारी रामप्रसाद की डेथ बाडी कंपनी गेट पर रख धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके से खेमराज माली बराड़ा ने बताया कि कंपनी नियमानुसार आनड्युटी मौत पर साढ़े 6 लाख रुपये दिये जाते हैं लेकिन कंपनी ने मृतक की राशि देने से मना कर दिया है इसलिए सभी कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया है तथा कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। करीब सो कर्मचारियों ने रामप्रसाद पाल की मौत पर उसके हक के रुपये न देनेको लेकर कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराई है।

मृतक के दोनो लड़के है

रामप्रसाद पाल के दो संताने है जिनमें बड़ा पुत्र 11 वर्ष का तथा छोटा पुत्र 8 साल का हैं। जयपुर में रामप्रसाद पाल की पत्नी व बच्चे साथ ही रहते थे। अभी भी वो वहीं पर है जो शाम तक सरवानिया महाराज के लिए निकलेगें।

शोक सूचना