नीमच। गणपति नगर व त्रिमूर्ति नगर के बीच खेल मैदान परिसर में स्थित मां शीतला माता मंदिर परिसर में गुरुवार से नवदुर्गा महिला मंडल द्वारा गरबोत्सव के साथ मां की आराधना की जाएगी। इसके पूर्व बुधवार को गोपाल सिंह सिसौदिया के निर्देशन में मां शीतला माता मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर आकर्षक सजावट की गई। गुरुवार से आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के बीच साउंड पर आकर्षक गरबोत्सव की धूम रहेगी। ज्ञात रहे कि मां नवदुर्गा महिला मंडल की समस्त सदस्याएं निरंतर समाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहती है। उन सभी के प्रयासों से यह तीसरा साल गरबोत्सव का है।
गणपति नगर में गरबोत्सव के साथ गुरुवार से होगी मां की आराधना
REPORTER:Desk Report
REPORTER:Desk Report
.jpg)