- बाबा रामदेव मंदिर पर होंगे विशेष धार्मिक अनुष्ठान व पूजन भी होगा
नीमच। जिले के सरवानिया महाराज में पहली बार श्री बाबा रामदेव जी का मेला लगेगा, जिसमें भजन संध्या का भी आयोजन होगा। नगर के बाबा रामदेव मंदिर पर दिनभर विशेष धार्मिक अनुष्ठान व पूजा भी होगी। इस आयोजन की तैयारियों में नगर परिषद के जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी अभी से ही जुट गए हैं।
नगर परिषद सरवानिया महाराज के अध्यक्ष रूपेंद्र जैन व प्रभारी सीएमओ गिरीश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर के जावी रोड पर बाबा रामदेव जी का भव्य व आकर्षक मंदिर है। मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है और यही कारण है कि रामदेवरा में सरवानिया से भेजी जाने वाली ध्वजा अर्पित की जाती है। इसी महत्व और जनभावनाओं का ध्यान रखकर भादौ माह की बीज पर 5 सितंबर को नगर में पहली बार एक दिवसीय बाबा रामदेव जी का मेला आयोजित किया जा रहा है। दिनभर धार्मिक अनुष्ठान व पूजा होगी। इसके बाद जावी रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में शाम करीब 7 बजे से भजन संध्या शुरू होगी। हमारी कोशिश है कि पहली बार आयोजित मेले को और अधिक भव्य तरीके से हर साल आयोजित किया जाए। पहली बार किए जा रहे इस आयोजन के प्रति नागरिकों में अपार उत्साह व उमंग है और सभी मेले की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यह देंगे भजनों की प्रस्तुतियां-
जगदीश वैष्णव मोगाना, सरिता प्रजापत कंजार्डा, लादूराम जी भोपाल सागर, हीरालाल राव कोटड़ी के भजनों की प्रस्तुतियां होगी। मेवाड़ मालवा म्युजिकल ग्रुप निंबाहेड़ा के माध्यम से यह प्रस्तुतियां होगी।
मेले में यह अतिथि-
सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री व जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर अध्यक्ष भूपेश देवड़ा, पूर्वमंडल अध्यक्ष गंगाराम सुरावत, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हरीश पंवार।
इनके हाथों में धार्मिक आयोजन का जिम्मा-
नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन के साथ उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, पार्षद जगदीश राठौर, संध्या बाई, संजू बाई, सूरज खटीक, सीमाकुंवर राजपूत, प्रेमलता राठौर, विक्की पाटीदार, गंगाबाई-देवीलाल धनगर, पप्पू राठौर, विक्रम धनगर, दीपिका राठौर, संगीता खटीक, आरती पाल, प्रभारी सीएमओ गिरीश कुमार शर्मा सहित नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने आयोजन का संपूर्ण जिम्मा अपने हाथों में संभाल रखा है।