जावद प्रेस क्लब ने दी फुलवामा मे 42 शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि
logo

REPORTER:
Desk Report


नारायण सोमानी
जावद :: प्रेस क्लब जावद के वरिष्ठ विजय जोशी एवम नईदुनिया के जिला ब्युरो चीफ कृष्णकांत शर्मा की उपस्थिति मे जम्मु कश्मीर के फुलवामा मे आंतकी हमले मे हुए 42 जवानो के शहीद होने पर नीमच रोड स्थित गांधी वाटिका मे आज दिनांक 15 फरवरी 2019 वार शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे श्रदासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवम सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार प्रकट किए ओर घोर निंदा प्रकट की व सरकार से निवेदन किया हे उसे कायरता हमलो का शीघ्र ही मुँह तोड जवाब दे  !
इस अवसर पर जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश न्याति, सचिव अशोक पाटनी, प्रवक्ता नारायण सोमानी, दिपेश जोशी, नोशाद अली, आकाश श्रीवास्तव एवं समाजसेवी समरथमल जायसवाल आदी ने 42 जवानो के शहीद होने पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा 2 मिनिट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि दी ! 

जीवन शैली