गांव की बेटी बनी पंचायत सचिव, स्वर्गीय पिता के स्थान पर मिली अनुकंपा नियुक्ति ..... पढेे राजेेेेश कोठारी की खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


सिंगोली। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत थड़ोद की बेटी अब पिता की कुर्सी पर बैठकर पंचायत चलायेगी। जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने 13 फरवरी को आदेश जारी कर पिता के स्थान पर पंचायत सचिव नियुक्त कर ग्राम पंचायत पटियाल मे पदस्थापना की। 
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पटियाल मे सचिव के पद पर पदस्थ रहते हुए चांदमल जैन का  22 सितंबर 2018 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिला प्रशासन ने चांदमल जैन के स्थान पर उनकी छोटी पुत्री नेहा जैन का नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति हेतू प्रपोजल शासन को भेजा था। स्वीकृति मिलने पर सीईओ कमलेश भार्गव ने नेहा जैन को पंचायत सचिव पटियाल की सचिव नियुक्त करते हुए आदेश जारी किया। 
विज्ञान विषय में स्नातक ग्रेजुएट नेहा जैन नियुक्ति मिलने के बाद अब रोजाना अपने पेतृक गांव थड़ोद से लगभग 12 किलोमीटर की दूर स्थित ग्राम पंचायत पटियाल पहुंचकर पंचायत के लोगों की सेवा करेगी।नेहा अपने पिता चांदमल जैन के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति पाकर सचिव बनी है। नेहा जैन अपने परिवार में सबसे छोटी बेटी है उसकी बड़ी बहन की शादी हो गयी जबकि भाई हैदराबाद में सर्विस करता हैं। जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय पंचायत सचिव महासंघ के जिला अध्यक्ष उमेश व्यास , जिला महामंत्री गोपाल शर्मा तथा पंचायत सचिव कमलेश धाकड़ ,राजेश पुरोहित , प्रेमचंद माली ,कैलाश बंजारा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 
जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव ने नेहा जैन को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

जीवन शैली