स्वर्गीय श्री पाटीदार को राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच | प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री घनश्‍याम पाटीदार की अंतिम यात्रा शनिवार को उनके निज निवास गांधी नगर नीमच से निकाली गई। अंतिम यात्रा नगर के मुख्‍य मार्गो से होते हुए गांधी भवन पहुंची। जहां शासन की ओर से अपर कलेक्‍टर श्री विनय कुमार धोका, पुलिस अधीक्षक श्री राकेशकुमार सगर, एसडीएम श्री शितिक्षशर्मा सहित अन्‍य अधिकारियों द्वारा पार्थिव शरीर पर पुष्‍पचक्र चढाकर श्रृद्धांजली अपर्ति की गई तथा पुलिस की टुकडी द्वारा गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। पूर्वमंत्री स्‍व.पाटीदार की पार्थिव देह आमजनों के दर्शनार्थ गांधी भवन पर रखी गई। जहां राजस्‍थान के मंत्री श्री उदयलाल आंजना, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, पूर्वमंत्री श्री नरेन्‍द्र नाहटा, पूर्व विधायक श्री नन्‍दकिशोर पटेल, श्री अजीत कॉठेड, श्री राजकुमार अहीर, श्री सत्‍यनारायण पाटीदार, बडी संख्‍या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिकों और आमजनों व मीडियाकर्मिया ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्‍हे पुष्‍पाजंली अपर्ति की।
स्‍व.श्री घनश्‍याम पाटीदार के परिजनों द्वारा स्‍व.श्री पाटीदार की देह मेडिकल कॉलेज उदयपुर को दान की गई है। उदयपुर मेडिकल कॉलेज की टीम गांधी भवन नीमच पहुंची और देहदान की प्रक्रिया पूरी करने के पश्‍चात मेडिकल टीम स्‍व.पाटीदार की देह को अपने साथ लेकर उदयपुर रवाना हुई। गांधीभवन नीमच पर हजारों नम ऑखों ने स्‍व.श्री पाटीदार को अंतिम बिदाई दी। उल्‍लेखनीय है,कि पूर्वमंत्री स्‍व.श्री घनश्‍याम पाटीदार का लम्‍बी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया है। वे पिछले कई माह से बीमारी होकर उपचारार्थ थे। स्‍व.पाटीदार अपने पिछे एक पुत्र, दो पुत्रियां एवं चार भाईयों सहित भरापूरा परिवार छोड गए है।

शोक सूचना