मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से बदलने जा रहा पुलिस का चेहरा, 24 हजार टैबलेट खरीदने की तैयारी
logo

REPORTER:
Desk Report


सतना/भोपाल। देश में अपराधिक कानून को पूरी तरह बदलने के लिए आईपीसी (IPC) की जगह तीन नए कानून बनाए गए हैं, जो आने वाली 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे। इन नए अपराधिक कानूनों को समझने के लिए पुलिस विभाग के सभी विवेचकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन नए अपराधिक कानूनों की वजह से 1 जुलाई से मध्य प्रदेश पुलिस भी बदली- बदली नजर आएगी। इन कानूनों में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि पुलिस का अधिकतर काम डिजिटल होने जा रहा है। साक्ष्य संकलन के लिए हर घटना की वीडियो रिकार्डिंग करनी होगी। यहां तक कि पुलिस आरोपी या शिकायतकर्ता के यहां जाती है तो उसकी भी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके लिए हर जांच अधिकारी को टैबलेट दिए जाएंगे।

 

साभार- इंटरनेट

खबर