Crime news- मृतक की पहचान के बाद 24 घंटे में ब्लांइड मर्डर का किया खुलासा, मृतक का दोस्त ही निकला हत्यारा, पैसों की बात को लेकर हुआ था विवाद...पढ़े यह खबर...
logo

REPORTER:
Desk Report


प्रतापगढ़/नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान लक्ष्मण दास के निर्देशन में श्री बनवारीलाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्री चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद, श्री सुरेन्द्र सोलंकी थानाधिकारी अरनोद तथा थानाधिकारी कोटडी श्री अरूण खांट उ.नि. की टीम द्वारा आज दिनांक 15.06.2024 को थाना कोटडी के प्रकरण संख्या 45/2024 धारा 302,201 भादस में अज्ञात मृतक व वांछित अज्ञात आरोपी को नामजद कर अभियुक्त पियुष पिता दिनेश गोयल (बलाई) उम्र 21 साल निवासी निमरानी खरगोन हाल धार कुमार गडा थाना कोतवाली धार जिला धार एमपी को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 12.06.2024 को थानाधिकारी कोटडी को कचनारा पडाव शिवना नदी में एनिकट के पास एक अज्ञात पुरूष की लाश पडी होने की सुचना पर वृताधिकारी अरनोद व थानाधिकारी कोटडी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचकर देखा गया तो घटनास्थल पर एक अज्ञात पुरूष की लाश नदी में पडी हुई थी। जिसने चोकडीदार शर्ट व काली पेन्ट पहने हुए पैरों में सफेद जुते पहन रखे थे तथ दाहिने हाथ की कलाई पर टेटु गुदा हुआ था। उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से शरीर पर करीब 17-18 वार कर हत्या करना पाया। उक्त अज्ञात मृतक की पहचान बाबत पहने कपडों की जेबों को चेक किया तो कोई पहचान सबंधी कागजात व मोबाईल नही मिले। पहचान व शिनाख्त नही होनंे से शव को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ की मोर्चरी में रखवाया गया व थाना कोटडी पर प्रकरण संख्या 45/2024 धारा 302,201 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

मृतक की शिनाख्तगी के अथक प्रयास-

अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी एंवम अज्ञात मुल्जिम की तलाश करना पुलिस के लिए एक चुनौती था। जिसे पुलिस द्वारा गम्भीरतापुर्वक  लेकर वृताधिकारी अरनोद, थानाधिकारी अरनोद तथा थानाधिकारी कोटडी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के लिए मृतक के फोटो एंवम हुलिये को समाचार पत्रों, सोशल मिडीया ग्रुप जैसे वाटसअप्प, फेसबुक, ईस्टाग्राम, आदि में स्टेट्स एंवम पोस्ट के माध्यम से प्रतापगढ एवं निकटवर्ती जिलों व पडोसी राज्य मध्यप्रदेष में प्रसारित करवाया गया। अज्ञात मृतक का इश्तिहार प्रिंट करा जिले एंव सीमावर्ती जिलों के साथ पडोसी राज्य मध्यप्रदेश में बटवाये गये। अज्ञात मृतक की पहचान के लिए आमजन से सहयोग लिया जाकर पहचान के प्रयास किये गये। जिसके फलस्वरूप मृतक की पहचान दिनांक 14.06.2024 को मृतक के भाई नें प्रतापगढ पहुच कर षिनाख्त की।            

टीम द्वारा की गई कार्यवाही-

घटना को गंभीरता को देखते हुए मौके पर श्री चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद, श्री सुरेन्द्र सोलंकी थानाधिकारी अरनोद तथा थानाधिकारी कोटडी मय टीम के घटनास्थल पर तुरन्त पहुचें तथा सुक्ष्म साक्ष्य संकलित करने हेतु मौके पर फोंरेसिक मोबाईल युनिट, बांसवाडा को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये व एमओबी(क्विक अनुसंधान दल) टीम प्रतापगढ व डॅाग स्कायड चितौडगढ को मौके पर बुलाया जाकर अज्ञात मृतक की पहचान एवं अज्ञात मुल्जिम की तलाश हेतु प्रयास किये गये। पुलिस द्वारा आसपास की जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पहचान के प्रयास किये।

मृतक के फोटो के साथ इश्तिहार, सोशल मीडिया एंवम समाचार पत्रों के माध्यम से अज्ञात मृतक की पहचान हेतु प्रयास किये गये। जिस पर दिनांक 14.06.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारीत फोटो को देखकर मृतक के परिजन जिला हाॅस्पीटल प्रतापगढ पर आये। मृतक की उसके भाई द्वारा पहचान कर मृतक अरूण उर्फ गोलु पिता शिवराम प्रजापत उम्र 21 साल निवासी धार कुमार गडा थाना कोतवाली धार जिला धार (एमपी) के रूप में की। मृतक अरूण उर्फ गोलु का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव वारीसान को सिपूर्द किया। मृतक के परीजनों से पूछताछ व अनुसंधान से यह ज्ञात आया कि मृतक अरूण उर्फ गोलु व उसकस दोस्त पियुष पिता दिनेश गोयल (बलाई) निवासी निमरानी खरगोन हाल धार कुमार गडा थाना कोतवाली धार जिला धार एमपी के साथ दिनांक 11.06.2024 को शौली हनुमानजी कोटडी दर्शन करने आये थे। जिसके बाद पियुष अकेला धार गया था। जिसने शातिर तरीके से मृतक के परिजनो के साथ मोर्चरी पर पुलिस कार्यवाही के दौरान लगातार साथ में रहा पुलिस गुमराह करता रहा।

उिक्त पियुष से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 11.06.2024 को सुबह करीबन 7 बजे हम दोनों शौली हनुमानजी आये थे तथा दर्शन करने के बाद वापस घर जाने के लिए निकले और हम दोनों दलोट रतलाम रोड की तरफ एक नदी पुलिया के पास एनिकट पर शिवजी का मन्दिर बना हुआ है। वहा पर हम दोनों बैठे तो हमारे बीच में पांच हजार रूपयों की बात को लेकर विवाद होने से आवेश में आकर पियुष द्वारा मृतक अरूण उर्फ गोलु के शरीर पर चाकु से ताबडतोड वार कर निर्मम तरीके से हत्या करना व मौके से साक्ष्य नष्ट करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

पियुष पिता दिनेष गोयल (बलाई) उम्र 21 साल निवासी निमरानी खरगोन हाल धार कुमार गडा थाना कोतवाली धार जिला धार एमपी

गठित पुलिस टीम-

1.    श्री अरूण खांट उ.नि. पुलिस थाना कोटडी।

2.    श्री गणपतलाल सउनि थानाधिकारी कोटडी।

3.    श्री भंवरसिह सउनि पुलिस थाना सालमगढ।

4.    श्री कालुसिह कानि 622 पुलिस थाना कोटडी।

5.    श्री राकेश कानि 280 पुलिस थाना कोटडी

6.    श्री ओमवीर कानि 75 पुलिस थाना अरनोद

7.    श्री बाबुलाल कानि 194 पुलिस थाना अरनोद

8.    श्री घनश्याम कानि 36 थाना कोटडी।

9.    श्री रमेशचन्द्र कानि. 328 साईबर सैल प्रतापगढ

क्राइम समाचार