ये कैसा अभियान: जिन कुओं को जरूरत है पुनर्जीवन की वहां तो नहीं दे रहे ध्यान, सैकड़ों लोगों की प्यास बुझाने वाले कुएं को आज भी है सफाई की दरकार
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। वर्तमान में शहर सहित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में  जलस्त्रोतो के पुनर्जीवन हेतु कार्य किया जा रहा है। कार्य तो किया जा रहा है लेकिन जहां वास्तविकता में जरूरत है वहां तो किसी के द्वारा ध्यान हीं नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में यह अभियान कैसे अपने उद्देश्यों को पूर्ण कर सकेगा।
बात करे नीमच नगरपालिका के वार्ड नं. 08 की तो वहां के रहवासियों ने बताया कि इन्दिरा नगर के पास गैस गोदाम गणपति नगर गणेश गार्डन क्षेत्र में एक सार्वजनिक कुंआ है, जिसका पानी मीठा होकर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के लिये जीवनदायिनी कुआं है। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्म में वह कुआं सुख चुका है। कुएं को गहरीकरण एवं साफ सफाई की दरकार है। साफ सफाई के अभाव में कुएं का पानी पीने लायक नहीं रहता है। वर्तमान में कुंआ सुख चुका है नीचे तले में आधा फिट के लगभग पानी व कीचड़ युक्त मलबा नजर आ रहा है। कुएं में मछलियां व कछुआ भी जिनकी सुरक्षा भी की जाना है।  वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत कुएं की सफाई हो जाएगी और कुएं का जीर्णाेद्धार हो जाएगा तो कुएं का पानी आसपास क्षेत्र के सैकड़ो रहवासियों की प्यास बुझायेगा। वहीं नगरपालिका भी चाहे तो इस कुएं के जल का उपयोग अन्य क्षेत्रों के लिये कर सकती है।

प्रेस नोट