बड़ी कार्रवाई: देवास जिले में अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर 28 ट्रैक्टर ट्राली किये जप्त
logo

REPORTER:
Desk Report


भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण तथा ओवरलोडिंग पर देवास जिले में कार्रवाई लगातार की गई है। सतवास तहसील के फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खन्न के खिलाफ प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 28 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये गए है।

एसडीएम कन्नौद श्री प्रवीण प्रजापति ने बताया कि प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खन्न पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 28 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये गये। ट्रैक्टर ट्रालियां सतवास थाने पर अभिरक्षा में खडे किये गये हैं। उन्होंने बताया कि टीम लगातार फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

खनिज अधिकारी देवास ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जायेगी। खनिजों अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों की मशीनें एवं डम्पर, टै्रक्टर ट्राली न केवल जब्त की जाएंगी बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

कार्यवाही