डूब क्षेत्र में अवैध उत्खनन्‌कर्ताओं के खिलाफ की वैधानिक कार्यवाही
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। कलेक्टर महोदय जिला-नीमच श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला-नीमच एवं अपर कलेक्टर महोदय, जिला-नीमच के दिशा-निर्देश अनुसार आज दिनांक को ग्राम-खानखेड़ी क्षेत्र में अवैध उत्खनन् की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा क्षेत्रीय तहसीलदार, तहसील-मनासा, नायब तहसीलदार, कुकडेश्वर, थाना प्रभारी, कुकडेश्वर, खनिज निरीक्षक, गजेन्द्र डाबर, मनासा व पटवारी, खानखेड़ी/आंत्रीबुजुर्ग के साथ मौके पर त्वरित कार्यवाही कर मौका स्थल पर सामग्री जप्ती की गई। ग्राम खानखेड़ी में स्थित नदी क्षेत्र में जूना पिपल्या डूब क्षेत्र में रेत उत्खनन् करने की 3 फाईटर मशीन लगी हुई थी तथा 2 रेत के छन्ने लगे हुए थे इसी स्थान पर रेत का भण्डारण लगभग 30 ट्राली जप्त किया गया व जीरो पाईंट पर एक फाईटर मशीन रेत निकालने की तथा 3 छन्ने लगे हुए प्राप्त किये गये व रेत का अवैध परिवहन करते हुए 5 ट्रेक्टर भी प्राप्त किये गये तथा जीरो पाइंट से पहले रास्ते के दायी और पंकज पिता बंशीलाल प्रजापति द्वारा रेत का भण्डारण लगभग 6 ट्राली किया गया था जो स्वयं पंकज पिता बंशीलाल प्रजापति की सुपुर्दगी में दी गई। जप्त किये गये 5 ट्रेक्टर, 5 छन्ने, 4 फाईटर मशीनें एवं जप्त 30 ट्राली रेत थाना-कुकडेश्वर परिसर में सुरक्षित रखी गई।

कार्यवाही