अजय चौधरी बने स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक, कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत मालवा प्रांत का दो दिवसीय विचार एवं प्रशिक्षण वर्ग मालवा प्रांत के देवास में आयोजित किया गया।

दो दिवस के इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को 12 सत्रों में विभिन्न प्रकार की जानकारियां एवं प्रशिक्षण दिया गया, प्रत्येक सत्र में बाहर से बुलाए गए अतिथियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया। वर्ग के पहले दिन उद्घाटन एवं परिचय सत्र के साथ ही द्वितीय दिन पर्यावरण को लेकर पौधा वितरण कार्यक्रम और समापन सत्र के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह वर्ग संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रांत संयोजक डॉ. हरिओम वर्मा एवं मंदसौर विभाग संयोजक बाबूलाल नागदा की अनुशंसा पर मध्य प्रांत क्षेत्रीय संयोजक सुधीर दात्रै ने स्वदेशी जागरण मंच के सक्रिय कार्यकर्ता अजय चौधरी की नीमच जिला संयोजक के पद पर नियुक्ति की घोषणा की साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से युवाओं को नए रोजगार एवं आयाम से जोड़ने हेतु उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी।

अजय जगदीश चंद्र चौधरी की इस नियुक्ति पर नीमच जिला इकाई के लक्ष्मीनारायण नागदा, प्रभुलाल नागदा, मुकेश नागदा, शैलेंद्र नागदा के साथ ही लक्ष्मी नारायण पाटीदार सरपंच, बाबूलाल नागदा विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, श्रीमती स्नेहलता राजावत जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, मन्ना लाल जी राठौड़, अक्षर चौधरी, कुणाल नागदा, दिनेश फरांद, श्रीमती चंदन बाला नागदा, श्रीमती नीलम नागदा, मोहिनी राजावत, मनोसमी राजावत, शिवांश नागदा आदि ने शुभकामनाएं दी।

प्रेस नोट