एनएसएसजी का पौधारोपण 5 जून को ग्रीन बेल्ट पर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिये नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा ग्रीन बेल्ट गार्डन पर प्रातः 7.15 बजे व पंडित दीनदयाल उद्यान, इंदिरा नगर पर प्रातः 8 बजे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नीम व पीपल के पौधे लगाये जावेंगे।

एनएसएसजी ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने बताया कि कोरोनकाल में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोंगो को जिन्दगी व मौत से झूझते देखा है। पेड़ हमारे जीवन दाता है। हमें पेड़ों से प्राणवायु प्राप्त होती है, इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए एवं उनका संरक्षण करना चाहिए। इस मानसून में दो पेड़ सभी नीमचवासी अवश्य लगायें।

पर्यावरण प्रेमी संजय श्रीवास्तव, दिनेश मनावत ने बताया कि स्व. कांतादेवी गुप्ता एवं स्व. जगदीश सिंहल की स्मृती में परिजनों द्वारा दी सहयोग राशि से पौधरोपण किया जावेगा।

प्रेस नोट