जानबूझकर नपा नही बना रही नाली, बारिश में मचेगा हाहाकार, नपा अधिकारी ओपी परमार की कार्यप्रणाली से रहवासियों में आक्रोश
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। सीसी रोड़ के पूर्व दोनो तरफ नाला निर्माण होना था लेकिन नपा के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण जो काम अधर में लटका वो अभी तक अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है जबकि बारिश का समय नजदीक आते जा रहा है ऐसे में नाली निर्माण नहीं हो पाया तो आने वाली बारिश में इस क्षेत्र में हर बार से भी अधिक का हाहाकार मचने की संभावना  बनी रहेगी जिसके समस्त जवाबदार नीमच नपाध्यक्ष सहित नपा के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी होंगे।

यहां बात हो रही है वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले क्लासिक क्राउन कॉलोनी, शगुन रेसीडेंसी व गणपति नगर क्षेत्र के रहवासियों की। इस क्षेत्र के क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसीडेंसी के बीच में बीते कुछ समय पूर्व सीसी रोड़ निर्माण हुआ। यहां पहले नाली निर्माण होना था लेकिन नपा के जिम्मेदार अधिकारी ओपी परमार की निष्क्रियता के चलते उन्होंने नाली बाद में बनाने की बात कहकर जानबूझकर पहले सीसी रोड़ निर्माण करवाया गया। आज नाली निर्माण की कोई भी बात नहीं कह रहा है। बारिश का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में बारिश पूर्व नाली निर्माण नहीं हो पाया ओर बारिश के पानी की निकासी नही हुई तो क्षेत्र में हाहाकार मचने की संभावना है। ज्ञात रहे कि यह क्षेत्र हर बारिश में तालाब का रूप ले लेता है जहां से निकलना रहवासियों के दुष्कर कार्य होता है। इसकी जानकारी नपाध्यक्ष सहित नपा के समस्त जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को है।नपा अधिकारी परमार की कार्यप्रणाली से रहवासियों में आक्रोश पनप रहा है। इस बार इस क्षेत्र के रहवासी कड़ा आंदोलन करने के पक्ष में नजर आ रहे है।

प्रेस नोट