झांतला में रिटायरमेंट पर दूल्हा बनाया गया बिजली विभाग के वरिष्ट लाइनमैन, देखें अनोखी विदाई ...... सेवा के 42 साल ...... खबर सतीश सेन की कलम से
logo

REPORTER:
सतीश सेन


  • रिटायरमेंट के बाद इंसान फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करता है और इस नई जिंदगी के आगाज को झांतला के एक कर्मचारी के लिए यादगार बना दिया गया. झांतला बिजली विभाग में पदस्थ वरिष्ट लाइनमैन भंवरलाल शर्मा को रिटायरमेंट पर अनोखी विदाई दी

सिंगोली । छोटी भोपाल के नाम से मशहूर ग्राम झांतला में एक अनोखा विदाई समारोह देखने को मिला. यहां बिजली विभाग से रिटायर हुए वरिष्ट लाइनमैन भंवरलाल शर्मा को साथी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़े ही अनोखे अंदाज में विदाई दी. इसके लिए बाकायदा श्री शर्मा को दूल्हे की वेशभूषा में उनकी पत्नी संग ढोल धमाके व आतिशबाजी  के साथ बारात निकाली गई. इस बारात में सड़क पर बाराती और घराती झूमते नजर आए. बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्यार को देखकर रिटायर्ड लाइनमैन श्री शर्मा भावुक हो गए, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे, जिसने भी यह नजारा देखा देखता ही रह गया.
दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर घर रवाना किया
बता दें कि मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में कार्यरत श्री शर्मा ने बतौर  वरिष्ट लाइनमैन यहां 32 साल नौकरी की. नौकरी के दौरान उनका व्यवहार कुशल व मैत्री पूर्ण रहा, इसलिए रिटायर होने पर विभाग एवं  बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बैंड बाजे और श्री शर्मा को उनकी पत्नी के साथ  दूल्हा-दुल्हन एवं बारात की तरह सजाकर घर रवाना किया. इस विदाई समारोह में बाराती बने विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और घराती बने परिवार के लोग जो बेहद खुश दिखाई दिए.
ढोल धमाके के साथ विदाई लेना ही मेरी 42 साल सेवा की सबसे बड़ी जमा पूंजी है
विद्युत मंडल के आला अधिकारियों अधिकारी से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि "श्री शर्मा ने विभाग में 42 साल नौकरी की, उन्होंने हमेशा विभाग के प्रति ईमानदारी से काम किया, इस दौरान इनके व्यवहार कुशल होने के कारण विभाग के कर्मचारियों से पारिवारिक संबंध स्थापित हो गये. उनके रिटायर होने पर इन्हें खुशी-खुशी विदाई दी गई." जब इस संबंध में श्री शर्मा से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि "ढोल धमाके और आतिश बाजी के साथ विदाई यह मेरी 42 साल की सेवा की सबसे बड़ी जमा पूंजी है, जो, आज विभाग एवं ग्रामीणों ने पूरा कर दिखाया. अब आने वाला जीवन परिवार और बच्चों के लिए समर्पित होगा.

बिदाई कार्यक्रम के दौरान सिंगोली भाजपा मंडल महामंत्री पारस कुमार जैन ,पूर्व जनपद सदस्य पंकज कुमार जैन ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पत्रकार राजेश शर्मा , झांतला विधुत विभाग प्रभारी(सुपरवाइजर) कैसी परमार, रिटायर बाबू गनी मोहम्मद नीलगर सिंगोली आदि ने श्री शर्मा की 32 साल झांतला में सेवाकाल का गुणगान अपने बतौर सम्बोधन के दौरान दिया गया ।
बिदाई कार्यक्रम के दौरान   नगर सहित आसपास की बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट अध्यापक जम्बू कुमार जैन ने किया ।

 

प्रेस नोट