खण्डेलवाल समाज का पांच दिवसीय योग एवं प्रणायाम शिविर 15 मई से
logo

REPORTER:
Desk Report


  • मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में योग गुरु व वरिष्ठ चिकित्सक सिखाएंगे स्वस्थ्य रहने के गुर

नीमच। खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा मीसाबंदी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में 15 मई से 19 मई तक पांच दिवसीय योग प्रणायाम एवं जुम्बा एरोबिक्स शिविर विकास नगर स्थित झूलेलाल मन्दिर पर आयोजित किया जावेगा। जिसमें योग गुरु गुणवंत गोयल व श्वेता जोशी अपनी सेवाएं देंगी। साथ ही आईएमए अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक जैन, शिविरार्थियों व आमजन को स्वस्थ्य रहने के लिए प्राणायाम तथा संतुलित आहार विषय पर टिप्स देंगे। उक्त जानकारी देते हुवे खण्डेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व सचिव राजेश लाभी एवं शिविर संयोजक विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा। पांच दिवस तक शिविरार्थियों को आयुर्वेदिक ज्यूस व रविवार को अंकुरित स्वल्पाहार प्रदान किया जावेगा। अनुभवी व अंचल के ख्यातिप्राप्त योग गुरूओं के मार्गदर्शन में प्रातः 6.15 बजे से 7.15 बजे तक चलने वाले योग एवं प्राणायाम शिविर का पंजीयन ग्रुप सदस्य मधुसूदन खण्डेलवाल 9424080119, विवेक खण्डेलवाल 9827070033, राजेश खण्डेलवाल, प्रदीप खण्डेलवाल, राकेश खण्डेलवाल, श्रीकांत खण्डेलवाल, केतन खण्डेलवाल, सरला खण्डेलवाल, किरण खण्डेलवाल, हेमा खण्डेलवाल, बीना खण्डेलवाल, स्वीटी खण्डेलवाल आदि के मोबाइल नम्बर पर करवा सकते हैं।

प्रेस नोट