डॉ मोहन यादव का वक्तव्य खुद की पार्टी पर अक्षरक्ष फिट बैठता है- नवीन कुमार अग्रवाल 
logo

REPORTER:
Desk Report


  • यह चुनाव ईमानदार और बेईमानों के बीच में है पर आप नेता का पलटवार 

नीमच/मंदसौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने निष्क्रिय सांसद सुधीर गुप्ता के समर्थन में नीमच में रोड शो के दौरान एक वक्तव्य दिया जिसमें कहा कि यह चुनाव ईमानदार व  बेईमान लोगों के बीच में है और यह चुनाव अच्छाई व बुराई के बीच में  है उक्त  बयान पर पलटवार करते हुए  आप के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि यादव जी ने उक्त बयान अक्षरक्ष  सही दिया है क्योंकि प्रदेश की जनता जानती हैं की कौन ईमानदार है और कौन बेईमान है। 

अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण देश के साथ ही प्रदेश की जनता भी जानती हैं कि आज संपूर्ण प्रदेश में पंचायत से लेकर सचिवालय तक कोई भी कार्य बिना लेनदेन भ्रष्टाचार के नहीं होता है साथ ही इस प्रदेश में युवाओं के भविष्य के साथ खिलावाड़  करने वाला सबसे बड़ा घोटाला व्यापम घोटाला भाजपा की हो  देन है। साथ ही भाजपा के शासनकाल में बड़े घोटाले में सिहस्थ घोटाला, महाकाल घोटाला, डंपर घोटाला, परीक्षा घोटाला, भर्ती घोटाला, आयुष्मान कार्ड घोटाला, नरेगा मनरेगा घोटाला, प्रदेश में भाजपा सरकार में 20 सालों में किया  हैं साथ ही प्रदेश के  हाल यह है कि प्रदेश में कोई भी ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार को पकड़ता है तो रातों रात उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है और उसकी प्रमाणिकता  है कि भ्रष्टाचार को पकड़ने वाले ईमानदार कलेक्टर नंद कुमाराम और ईमानदार पुलिस अधीक्षक तरुण नायक का रातों-रात नीमच से ही ट्रांसफर कर दिया गया था जहां पर आपने यह वक्तव्य दिया है ।जब पूरे देश में परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दिए गए और तथ्यात्मक सबूत होने पर भाजपा सरकार ने इन्हें बंद करने का बार-बार आश्वासन दिया फिर भी आज दिनांक तक  भज कल्दाराम के लालच में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए परिवहन चेक पोस्ट निर्विवाद रूप से जारी है। जीन  पर प्रतिदिन करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार नीमच चेक पोस्ट के साथ प्रदेश की सभी  46 चेक पोस्टों पर होता है। 

अग्रवाल ने कहा कि यादव जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज पूरे देश में मोदी जी और अमित शाह जी की तानाशाही के चलते चुनी हुई सरकारों को खरीद परोक्त कर  जनता के मत का अनादर कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिससे प्रदेश भी अछूता नहीं रहा वहीं दूसरी ओर ईडी सीबीआई इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष के कद्दावर नेताओं को डरा धमकाकर भाजपा में शामिल कर वाशिंग मशीन में धुलाई करने के बाद  पवित्र किया जा रहा है और उनके ऊपर लगे आरोपों में उन्हें क्लीन चिट दी जा रही है साथ ही जब विपक्ष के नेता उनकी संस्थाओं से नहीं डरते हैं तो उन्हें जेल भेज दिया जा रहा है । विपक्षी पार्टीयों के खाते बंद कर दिए जा रहे हैं तो कौन बुराई के साथ है और कौन अच्छाई के साथ है आपको समझ में आ जाना चाहिए इसलिए मोदी जी की सरकार बनने का सपना सपना ही रहेगा और कौन बेईमान है कौन ईमानदार है जनता को समझाने की अब आवश्यकता नहीं जनता सब समझती है । क्योंकि एसबीआई के किलो इलेक्ट्रोरल बांधने प्रामाणिक रूप से सिद्ध कर दिया है कि किसने बेईमानी की है और किसने डरा धमका कर कितना चंदा खाकर भ्रष्टाचार किया है।

अग्रवाल ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने पिछले कार्यकाल में नीमच के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है और यहां की सुविधा छीनकर मंदसौर ले गए हैं और संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र को कोई भी नई सुविधा नहीं दे पाए ऐसे निष्क्रिय सांसद के लिए आपका यह कहना कि यह चुनाव बेईमान और ईमानदार के बीच है अच्छाई और बुराई के बीच है अक्षरक्ष  आपके सांसद जी के ऊपर फिट बैठता है।

प्रेस नोट